ऑस्कर 2025: संभावित विजेता और कौन रच सकता है इतिहास, जानिए 17 अहम बातें

Hero Image
disney फ़िल्म इनसाइड आउट 2 को बेस्ट एनिमेटेड फ़िल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है और ये फ़िल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है

ये साल हॉलीवुड के लिए एंटरटेनमेंट से भरा साल था.

डेडपूल और वोल्वारीन की जबरदस्त भिड़ंत ने फैंस को काफी रोमांचित किया. वहीं ब्लैक लाइविली और जस्टिन बाल्डोनी ने एक-दूसरे पर मुकदमा किया, इस मुकदमे ने भी काफी चर्चा बटोरी.

फ़िल्म इनसाइड आउट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो वहीं जोकर के सीक्वल को उतनी सफलता नहीं मिल पाई.

ऑस्कर अवॉर्ड्स इस साल थोड़े मुश्किल हालात में हो रहे हैं, क्योंकि लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भयावह आग की वजह से हजारों लोगों के घर तबाह हो गए.

इस साल अवॉर्ड सीजन पर विवादों का भी साया दिखा.

फ़िल्म 'द ब्रूटलिस्ट' में एआई के इस्तेमाल पर बहस हुई और फ़िल्म 'अनोरा' में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर की गैरमौजूदगी को लेकर विवाद छिड़ा.

BBC

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें

BBC

इसके अलावा एक और विवाद सामने आया जब कुछ पुराने ट्वीट्स की वजह से फ़िल्म 'एमिलिया पेरेज़' इस रेस से लगभग बाहर होने वाली थी.

दो मार्च को होने वाले अकादमी अवॉर्ड्स से पहले, जानते हैं इस साल के नॉमिनीज़ से जुड़ी दिलचस्प बातें, ट्रेंड्स, रिकॉर्ड्स और खास किस्से!

BBC

यह पहली बार है जब पांच दशकों में दो म्यूजिकल फ़िल्मों को बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया है.

'विकेड' और 'एमिलिया पेरेज़' से पहले साल 1969 में फ़िल्म 'फनी गर्ल' और 'ऑलिवर' को ऑस्कर के लिए एक साथ नॉमिनेट किया गया था.

म्यूजिकल फ़िल्मों की वापसी की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि अब बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट होना पहले से आसान हो गया है, क्योंकि अब टॉप कैटेगरी में 10 स्लॉट कर दिए गए है.

Getty Images 'एमिलिया पेरेज़' की स्टार ज़ो सलदाना को सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है BBC

एड्रियन ब्रॉडी के पास पहले से ही एक ऑस्कर अवॉर्ड है और उम्मीद है कि इस साल वह अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत सकते है.

ब्रॉडी ऑस्कर जीतने वाले सबसे युवा अभिनेता है. उन्होंने साल 2002 में अपनी फ़िल्म 'द पियानिस्ट' में शानदार एक्टिंग के लिए मात्र 29 साल की उम्र में यह अवॉर्ड जीता था.

इसके बाद से उन्हें इस साल ही फ़िल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया है.

अगर ब्रॉडी इस साल ऑस्कर जीतते हैं तो वह एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. वह बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अपने पहले दोनों नॉमिनेशन पर जीतने वाले पहले एक्टर बन जाएंगे.

अब तक सिर्फ सात एक्टर्स ही हैं जिन्होंने ऑस्कर में 100 फ़ीसदी जीत का रिकॉर्ड बनाया है. इन सभी एक्टर्स को दो या उससे ज्यादा बार नॉमिनेट किया गया है और हर बार उन्होंने ऑस्कर जीता है.

ये एक्टर्स हैं - विवियन ली, हिलेरी स्वैंक, केविन स्पेसी, लुइज़ रेनर, क्रिस्टोफ़ वाल्ट्ज, हेलेन हेज़ और महरशला अली.

Getty Images एड्रियन ब्रॉडी और टिमोथी चालमेट दोनों को बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया है
BBC

इस साल ऑस्कर में टिमोथी चालमेट एड्रियन ब्रॉडी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

'ड्यून' और 'वोंका' के स्टार टिमोथी चालमेट को फ़िल्म 'अ कम्प्लीट अननोन' में बॉब डिलन का किरदार निभाने के लिए खूब सराहना मिल रही है.

इस कारण टिमोथी को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए ब्रॉडी के खिलाफ प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.

अगर टिमोथी ऑस्कर जीतते हैं, तो वह ब्रॉडी की जीत के इस सिलसिले को तोड़ देंगे. इसके साथ ही ब्रॉडी का सबसे युवा बेस्ट एक्टर बनने का जो रिकॉर्ड है, वह भी टिमोथी के नाम हो जाएगा.

BBC

नेटफ्लिक्स की फ़िल्म 'एमिलिया पेरेज़' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं, लेकिन हो सकता है कि यह फ़िल्म ज्यादा अवॉर्ड्स न जीत पाए.

ऐसा पहले भी कई स्ट्रीमिंग फ़िल्मों के साथ हुआ है. जिन्हें नॉमिनेशन्स तो खूब मिले, लेकिन जिन्होंने बहुत कम अवॉर्ड्स जीते.

  • द आयरिशमैन (नेटफ्लिक्स) - 10 नॉमिनेशन्स, 0 अवॉर्ड्स
  • मैंक (नेटफ्लिक्स) -10 नॉमिनेशन्स, 2 अवॉर्ड्स
  • द पावर ऑफ द डॉग (नेटफ्लिक्स) -12 नॉमिनेशन्स, 1 अवॉर्ड
  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून (एपल) -10 नॉमिनेशन्स, 0 अवॉर्ड्स

'एमिलिया पेरेज़' भी कुछ कैटेगरीज में मजबूत दावेदार है, लेकिन इस फ़िल्म के भी अवॉर्ड्स जीतने की संभावना कम है.

अब तक सिर्फ एक स्ट्रीमिंग फ़िल्म ने ही बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीता है. वह फ़िल्म एपल की 'कोडा' है और इस फ़िल्म को भी सिर्फ 3 नॉमिनेशन्स मिले थे.

BBC

इस साल ऑस्कर की रेस में 'सक्सेशन' के दो स्टार्स एक-दूसरे के सामने खड़े हैं.

कियारण कल्किन और जेरेमी स्ट्रॉन्ग दोनों को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है. कियारण को फ़िल्म 'अ रियल पेन' और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को फ़िल्म 'द अप्रेंटिस' में उनके प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया है.

लेकिन इस कैटेगरी में ये दोनों ही ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी फ़िल्म इस साल ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट नहीं हुई हैं.

Getty Images कियारण कल्किन और जेरेमी स्ट्रॉन्ग दोनों को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है

हालांकि, 'अ रियल पेन' को बेस्ट पिक्चर में जगह न मिलने के बावजूद, यह उम्मीद है कि कियारण कल्किन बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीत सकते हैं.

इससे पहले क्रिस्टोफ़र प्लमर एक ऐसे एक्टर थे जिनकी फ़िल्म 'बिगिनर्स' को साल 2012 में बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर नॉमिनेशन नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था.

इस साल इस कैटेगरी में लगभग सभी एक्टर्स को पहली बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. सिर्फ एडवर्ड नॉर्टन ही एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो इससे पहले तीन बार नॉमिनेट हो चुके हैं.

BBC

'द सब्सटेंस' पहली बॉडी हॉरर फ़िल्म है जिसे बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया है और कुल मिलाकर ये सिर्फ सातवीं हॉरर फ़िल्म है जिसे इस कैटेगरी में जगह मिली है.

इससे पहले छह हॉरर फ़िल्मों 'द एग्ज़ॉर्सिस्ट', 'गेट आउट', 'द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स', 'जॉज़', 'द सिक्स्थ सेंस' और 'ब्लैक स्वान' को बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

'द सब्सटेंस' फ़िल्म बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी मजबूत दावेदार है. इस कैटेगरी में अक्सर वही फ़िल्में जीतती हैं, जिनके एक्टर्स के अवॉर्ड्स जीतने की उम्मीद रहती हैं.

इस तरीके से यह एक्ट्रेस डेमी मूर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इस साल ऑस्कर में एक्ट्रेस डेमी मूर को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

Getty Images कोराली फ़ार्गेट (बाएं) को फ़िल्म 'द सब्सटेंस' के लिए बेस्ट डायेक्टर और डेमी मूर (दाएं) को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है
BBC

इसाबेला रोसेलिनी को फ़िल्म 'कॉन्क्लेव' में उनकी सिर्फ आठ मिनट की परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब ऑस्कर में इतने कम समय की परफॉर्मेंस को नॉमिनेट किया गया हो.

इससे पहले फ़िल्म 'नेटवर्क' में बीट्रिस स्ट्रेट ने अपनी पांच मिनट दो सेकेंड की परफॉर्मेंस और डेम जूडी डेंच ही ने अपनी फ़िल्म 'शेक्सपियर इन लव' में अपनी पांच मिनट बावन सेकेंड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता था.

इसके अलावा अगर हम ऑस्कर में सबसे कम समय के नॉमिनेटेड परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें हर्माइनी बैडली है जिन्हें साल 1959 में आई फ़िल्म 'रूम एट द टॉप' में उनकी दो मिनट उन्नीस सेकेंड के परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया था.

अगर हम फ़िल्म की समय अवधि की बात करें तो 'द ब्रूटलिस्ट' (तीन घंटे पैतींस मिनट, इंटरवल के साथ) ऑस्कर के इतिहास में बेस्ट पिक्चर जीतने वाली चौथी सबसे लंबी फ़िल्म बन सकती है. इससे पहले 'गॉन विद द विंड', 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' और 'बेन-हर' इस लिस्ट में शामिल हैं.

BBC

फ़िल्म सिंग सिंग के एक्टर कॉलमन डॉमिंगो को इस साल बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया हैं. इससे पहले भी उन्हें पिछले साल रस्टिंग के लिए इसी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

ये वाकई में बहुत बड़ी कामयाबी है, लेकिन कॉलमन डॉमिंगो को 1930 और 1940 के दशक में लगातार पांच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाले बेट डेविस और ग्रीर गार्सन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी.

Getty Images कॉलमन डॉमिंगो को लगातार दूसरी बार बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है

चार बार लगातार नॉमिनेट होने वाले एक्टर्स में अल पचीनो, एलिजाबेथ टेलर, मार्लन ब्रैंडो, थेल्मा रिटर और जेनिफर जोन्स शामिल हैं.

तीन बार लगातार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाले कई एक्टर्स भी हैं. जिनमें ब्रैडली कूपर, रेनी ज़ेलवेगर, रसेल क्रो, ग्लेन क्लोज़, जेन फोंडा, मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन, विलियम हर्ट, रिचर्ड बर्टन, डेबोरा केर, ग्रेगरी पेक, इंग्रिड बर्गमैन, गैरी कूपर और स्पेंसर ट्रेसी शामिल है.

BBC

इस साल बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं सभी पांच अभिनेत्रियों की फ़िल्में भी बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई हैं.

ऐसा साल 1977 के बाद पहली बार हुआ है.

अक्सर ऐसा कम देखने को मिलता है क्योंकि एकेडमी महिला-केंद्रित फ़िल्मों को बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड देने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाती थी.

हालांकि, हाल के सालों में ये ट्रेंड बदला है. 'नोमैडलैंड', 'कोडा' और 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' जैसी महिला-केंद्रित फ़िल्मों ने ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता हैं.

BBC

फ़िल्म 'द अप्रेंटिस' में सेबेस्टियन स्टेन को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले सिर्फ सात एक्टर्स को ही अमेरिकी राष्ट्रपति का किरदार निभाने पर ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.

फ्रैंक लैंगेला को रिचर्ड निक्सन का रोल निभाने पर पहचान मिली थी, जबकि डेनियल डे-लुई और रेमंड मैसी, दोनों को अब्राहम लिंकन का किरदार निभाने के लिए नॉमिनेट किया गया था.

सैम रॉकवेल को जॉर्ज डब्ल्यू बुश, एलेक्ज़ेंडर नॉक्स को वुडरो विल्सन और जेम्स व्हिटमोर को हैरी ट्रूमैन का किरदार निभाने के लिए नॉमिनेट किया गया था.

सबसे दिलचस्प बात ये है कि सर एंथनी हॉपकिन्स को दो अलग-अलग फ़िल्मों में दो अलग अमेरिकी राष्ट्रपतियों का किरदार निभाने के लिए नॉमिनेट किया गया था. एक बार निक्सन के रोल में और दूसरी बार जॉन क्विंसी एडम्स के किरदार में.

Getty Images सेबेस्टियन स्टेन ने फ़िल्म 'द अप्रेंटिस' में डोनाल्ड ट्रंप का किरदार निभाया है BBC

रॉबी विलियम्स की बायोपिक 'बेटर मैन' को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर नॉमिनेट किया गया है. इस कैटेगिरी में इस फ़िल्म के अलावा दो और फ़िल्में शामिल हैं.

रॉबी विलियम्स के गाने स्विंग सुप्रीम को फ़िल्म एमिलिया पेरेज़ के एक अहम सीन में इस्तेमाल किया गया है.

साथ ही उनके पुराने बैंड 'टेक दैट' के फेमस ट्रैक 'ग्रेटेस्ट डे' के रिमिक्स को फ़िल्म अनोरा की शुरुआत में एक नाइटक्लब सीन में इस्तेमाल किया गया है. इस सीन में उनके बैंड के साथी भी शामिल हैं.

इस गाने की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि 'टेक दैट' के बाकी मेंबर्स ने इस साल बाफ्टा फ़िल्म अवॉर्ड्स में इसे लाइव परफॉर्म भी किया.

BBC

राल्फ फाइन्स फ़िल्म कॉन्क्लेव के लिए एक गुड लक साबित हो सकते हैं.

इससे पहले ब्रिटिश स्टार राल्फ फाइन्स को 'शिंडलर्स लिस्ट' और 'द इंग्लिश पेशेंट' के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था और उनकी फ़िल्म ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था.

अगर फ़िल्म कॉन्क्लेव बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतती है तो राल्फ फाइन्स वह इकलौते एक्टर बन जाएंगे. जिनके पास सबसे ज्यादा बेस्ट पिक्चर जीतने वाली फ़िल्मों में काम करने का खिताब होगा.

Getty Images सिंथिया एरीवो और एरियाना ग्रांडे की फ़िल्म विकड को बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया है

लेकिन फ़िल्म 'कॉन्क्लेव' के लिए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतना इतना आसान नहीं है. क्योंकि फ़िल्म के डायरेक्टर एडवर्ड बर्जर को बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट नहीं किया गया है, जिससे फ़िल्म के अवॉर्ड जीतने की संभावनाएं कम होती नजर आ रही हैं.

अब तक सिर्फ छह फ़िल्मों ने ही बेस्ट डायरेक्टर के बिना बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.

हालांकि इसमें एक सकारात्मक पहलू भी है. पिछले 12 सालों में 'आर्गो', 'कोडा' और 'ग्रीन बुक' जैसी तीन फ़िल्में बिना बेस्ट डायेक्टर के नॉमिनेशन के बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी है.

आखिर एडवर्ड बर्गर को नॉमिनेट क्यों नहीं किया गया?

इसकी एक बड़ी वजह ये हो सकती है कि बेस्ट डायेक्टर के लिए नॉमिनेट हुए बाकी पांच डायरेक्टर ने अपनी फ़िल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे है या स्क्रीनप्ले लिखने में सहयोग दिया है.

लेकिन फ़िल्म 'कॉन्क्लेव' की स्क्रिप्ट रॉबर्ट हैरिस के उपन्यास पर आधारित है, जिसे ब्रिटिश स्क्रीनराइटर पीटर स्ट्रॉगन ने लिखा है.

BBC

डायने वॉरेन ऑस्कर जीतना चाहती हैं.

डायने वॉरेन को इस साल फ़िल्म 'द सिक्स ट्रिपल एट' के गाने 'द जर्नी' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में 16वां ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है.

लेकिन हैरानी की बात ये है कि डायने वॉरेन आज तक कोई ऑस्कर नहीं जीत पाई.

इस बार एमिलिया पेरेज़ के दो गानों की वजह से उनके वोट्स बंट सकते हैं तो क्या ये डायने वॉरेन के जीतने का सही मौका हो सकता है?

वॉरेन को अपने ऑस्कर जीतने की पूरी उम्मीद है. इसी महीने जब एक फ़िल्म अकाउंट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर फॉलोअर्स से पूछा, "कौन-सा ऑस्कर विनर आपको सबसे ज्यादा खुश करेगा?"

तो वॉरेन ने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया, "मैं!"

Getty Images इसाबेला रोसेलिनी (बाएं) और फर्नांडा टोरेस (दाएं) को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है
BBC

फ़िल्म 'विकेड' के लिए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इसे डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले दोनों ही कैटेगिरी में नॉमिनेट नहीं किया गया है.

हालांकि, फ़िल्म को कई टेक्निकल कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया हैं और सिंथिया एरीवो और एरियाना ग्रांडे को एक्टिंग के लिए भी नॉमिनेट किया गया है, लेकिन इन दोनों के जीतने की संभावना काफी कम हैं.

आखिरी बार ऐसा साल 1942 में हुआ था, जब फ़िल्म 'रेबेका' ने डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले या एक्टिंग कैटेगरी में कोई जीत हासिल किए बिना बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर जीता था.

BBC

इस साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट दो एक्टर्स अपनी मां के नक्शे कदम पर चल रही हैं.

'आई एम स्टिल हेयर' की स्टार फर्नांडा टोरेस को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है.

इससे पहले उनकी मां फर्नांडा मोंटेनेग्रो को साल 1999 में फ़िल्म 'सेंट्रल स्टेशन' के लिए नॉमिनेट किया गया था. वह बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली पहली ब्राज़ीलियन एक्ट्रेस बनी थीं.

वहीं फ़िल्म 'कॉन्क्लेव' स्टार इसाबेला रोसेलिनी की मां, इंग्रिड बर्गमैन, अपने करियर में पांच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुईं थी और दो बार उन्होंने ऑस्कर का खिताब अपने नाम किया.

BBC

फ़िल्म 'अनोरा' के डायरेक्टर सीन बेकर एक ही फ़िल्म के लिए चार ऑस्कर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन सकते हैं.

सीन बेकर ने इस फ़िल्म के प्रोडक्शन में कई अहम ज़िम्मेदारियां निभाई हैं.

इस वजह से वह बेस्ट पिक्चर, एडिटिंग, डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले, इन चार कैटेगरीज में पर्सनली ऑस्कर जीत सकते हैं.

अगर वो ये सभी अवॉर्ड जीतते हैं, तो ये इतिहास में पहली बार होगा.

साल 1953 में वॉल्ट डिज़्नी ने एक ही रात में चार ऑस्कर जीते थे, लेकिन वो चार अवॉर्ड अलग-अलग फ़िल्मों के लिए जीते थे.

Getty Images सीन बेकर एक ही फ़िल्म के लिए चार ऑस्कर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन सकते हैं

साल 2020 में फ़िल्म 'पैरासाइट' के डायरेक्टर बोंग जून-हो इस रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंचे थे.

लेकिन बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म का अवॉर्ड टेक्निकली उस देश को मिलता है, जिसने फ़िल्म को सबमिट किया हो, इसलिए बोंग जून-हो सिर्फ तीन ऑस्कर अवॉर्ड ही जीत पाए.

अगर फ़िल्म 'अनोरा' को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिलता है, तो ये लगातार दूसरा साल होगा जब कोई डायरेक्टर अपनी पत्नी के साथ मिलकर ये अवॉर्ड जीतेगा.

सीन बेकर और उनकी पत्नी सामंथा क्वान इस मामले में 'ओपेनहाइमर' के डायेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और एमा थॉमस की तरह अवॉर्ड शेयर कर सकते हैं.

साथ ही, 'अनोरा' साल 2007 में आई फ़िल्म 'द डिपार्टेड' के बाद बेस्ट पिक्चर जीतने वाली पहली 18+ रेटेड फ़िल्म बन सकती है.

BBC

इस बात से अब पर्दा उठ चुका है कि एनिमेटेड फ़िल्म 'फ्लो' में बिल्ली का नाम ही फ्लो है.

'फ्लो' एक प्यारी सी फ़िल्म है, जिसमें एक बिल्ली की कहानी दिखाई गई है जो बाढ़ से बचकर अपनी जान बचाती है.

Getty Images फ़िल्म 'फ्लो' के रिलीज होने के बाद से लोगों के बीच बिल्ली के नाम पर काफी दिलचस्पी बनी हुई थी

इस फ़िल्म से इतनी उम्मीदें नहीं थी, लेकिन इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से धमाल मचाने वाली फ़िल्म 'इनसाइड ऑउट 2' और 'द वाइल्ड रोबोट' जैसी फ़िल्मों को पीछे छोड़कर गोल्डन ग्लोब जीता था.

फ़िल्म के डायरेक्टर गिन्ट्स ज़िलबालोडिस ने बताया, "जब हम फ्लो पर काम कर रहे थे, तब इस बिल्ली का कोई नाम नहीं था. हम इसे बस 'कैट' कहकर बुलाते थे."

उन्होंने आगे कहा, "अब कई लोगों को लगता है कि इस बिल्ली का नाम फ्लो ही है. कुछ लोगों ने तो अपनी पालतू बिल्लियों का नाम भी फ्लो रख लिया है. तो अब हम भी इस बिल्ली को ऑफिशियली फ्लो कह सकते हैं!"

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)