कौन हैं अभिनेत्री रान्या राव जो 14 किलो सोने के साथ हुई हैं बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार
कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों की अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया विभाग ने दुबई से लौटते समय 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है.
इस सोने की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
अभिनेत्री रान्या राव कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत एक आईपीएस अधिकारी की बेटी हैं.
बताया जा रहा है कि रान्या राव मंगलवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने के साथ पहुंची थीं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें
राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा, "गोल्ड बार को बड़ी चालाकी के साथ उनके शरीर में छिपाया गया था."
सोने की छड़ों को एक खास तरह की बेल्ट में छुपाया गया था, जो उनके शरीर से बंधी हुई थी. इसके साथ ही उनके पास से 800 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद हुए.
एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने के बाद, डीआरआई के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान, उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद ज़ब्त किए गए.
डीआरआई ने कहा, "महिला यात्री को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."
इस मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये जब्त किए गए है. यह सोने की तस्करी करने वालों के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.
डीआरआई ने दावा किया है कि 14.8 किलोग्राम सोने की यह बरामदगी बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाल के समय की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है.

32 साल की अभिनेत्री रान्या राव ने करीब 10 साल पहले कन्नड़ फ़िल्म 'माणिक्य' में मशहूर कन्नड़ अभिनेता सुदीप के साथ नजर आई थी. इसी फ़िल्म से रान्या ने अपनी पहचान बनाई थी.
इसके दो साल बाद, उन्होंने तमिल फ़िल्म 'वागह' में विक्रम प्रभु के साथ अभिनय किया था. साल 2017 में, उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म 'पटकी' में मशहूर अभिनेता गणेश के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी.
जर्नलिस्ट से फ़िल्म-मेकर बनीं सुनैना सुरेश ने बीबीसी हिंदी को बताया, "पिछले कुछ सालों से वह फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं है. लेकिन उन्होंने जिन फ़िल्मों में काम किया, उसमें उन्होंने अहम किरदार निभाए हैं."
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक अन्य सदस्य ने अपनी पहचान ना बताने की शर्त पर बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद रान्या ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
रान्या राव कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले की रहने वाली हैं. उनकी मां एक कॉफी किसान परिवार से हैं, और उनके पिता रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख हैं.
रामचंद्र राव ने स्थानीय अखबार को बताया कि उनका रान्या की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है और उन्हें अपनी बेटी और दामाद के बिज़नेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बताया जाता है कि रान्या की शादी चार महीने पहले हुई थी.
जैसे ही रामचंद्र राव का आधिकारिक बयान मिलेगा, इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
कथित तौर पर अपनाया गया तरीकापुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रान्या राव बार बार दुबई जाने की वजह से डीआरआई की नजरों में थीं.
पिछले पंद्रह दिनों में जब उन्होंने चार बार दुबई की यात्रा की तो उन पर शक और भी बढ़ गया.
बाकी यात्रियों को जहां इमिग्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, वहीं कथित तौर पर रान्या राव बिना जांच के एयरपोर्ट से बाहर चली गई थी.
वो एयरपोर्ट पर दावा करती थीं कि वह डीजीपी की बेटी हैं और उनकी पहचान साबित करने के लिए हमेशा प्रोटोकॉल कांस्टेबल उनके साथ रहता था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल कांस्टेबल या अधिकारियों पर आरोप लगाना गलत होगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)