चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के नहीं आने की ख़बर से ग़ुस्से में पाकिस्तानी

Hero Image
Getty Images सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं

पाकिस्तानी मीडिया में रविवार से ही हंगामा है कि भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है.

हालांकि बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचित किया था और आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि अगले साल भारत पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने नहीं आएगा.

पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि आईसीसी ने पाकिस्तान को लिखित रूप में यह जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं और उनका कहना है कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए.

पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि भारत के इस रुख़ के बाद पाकिस्तान भी भारत से मैच खेलने के लिए इनकार कर सकता है.

BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए
करें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता ने बीबीसी उर्दू को बताया कि आईसीसी ने रविवार को पीसीबी को ईमेल के ज़रिए यह सूचना दी है.

उनके मुताबिक़ बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखित तौर पर सूचित कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकेगी.

पाकिस्तान के से जियो न्यूज़ ने भारत की टीम का पाकिस्तान आने से इनकार करने पर कहा, "हमें हर वक़्त ये ध्यान में रखना चाहिए कि भारत अपने प्रॉक्सी (छद्म संगठनों) के ज़रिए पाकिस्तान से जंग लड़ रहा है, जिनमें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, तहरीक-ए-पाकिस्तान तालिबान जैसे संगठन शामिल हैं."

ख़्वाजा एम आसिफ़ ने जियो न्यूज़ के साथ एक बातचीत में कहा है, "हाइब्रिड मॉडल जिसमें मुक़ाबले दुबई में हो जाए या क्या होगा मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे ऑक्सफ़ोर्ड में कश्मीर के मुद्दे पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था. इस कार्यक्रम से सभी भारतीयों ने अपने नाम वापस ले लिया था."

भारत पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर करता रहा है. 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी और उन पर आतंकवादी हमला हुआ था.

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक़्क़ानी ने लिखा है, ''दक्षिण एशिया में जन्म लेने वालों में मैं उन कुछ लोगों में से हूँ, जो क्रिकेट फॉलो नहीं करते हैं लेकिन मैं पाकिस्तान और भारत के बीच अच्छे संबंधों की वकालत करता हूँ. भारत ने पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम नहीं भेजने का फ़ैसला किया है. यह बताता है कि दोनों देशों के बीच संबंध अब भी निचले स्तर पर हैं.''

पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया Getty Images इसी साल न्यूयॉर्क में हुई भारत पाकिस्तान टी-20 मुक़ाबले के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान

भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर ने पर एक एक वीडियो में पाकिस्तान के क्वेटा में हुए बम धमाकों का ज़िक्र किया है और पाकिस्तान में हालात को सामान्य करने और आगे के दोनों देशों के बीच मैच हो पाने की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान की बताई है.

पाकिस्तान के वरिष्ठ खेल पत्रकार डॉक्टर नौमान नियाज़ ने में लिखा है कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं है, जिसमें भारत का मैच कहीं और कराने की बात है.

उनके मुताबिक़ पाकिस्तान इस बात पर भी विचार कर रहा है कि वो भारत के साथ किसी भी फॉर्मेट का मैच किसी भी ज़मीन पर न खेलने का फ़ैसला करे.

पाकिस्तान में कराची के, "पाकिस्तान सरकार के सूत्रों पुष्टि की है कि जब तक भारत ख़ुद पाकिस्तान आकर खेलने को तैयार नहीं होता है, तब तक पाकिस्तान भी भारत के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं खेलेगा."

वहीं जियो न्यूज़ ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान सरकार किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में भारत के साथ नहीं खेलने का विचार कर रही है.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुक़ाबलों के कार्यक्रम की घोषणा टली Getty Images भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा माना जाता है

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा 11 नवंबर को की जानी थी लेकिन अब इसे निलंबित कर दिया गया है और अब आईसीसी इस पर फ़ैसला करेगी.

किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा टूर्नामेंट से 100 दिन पहले की जाती है ताकि मेज़बान देश, प्रसारकों और अन्य पक्षों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी के लिए नेशनल स्टेडियम कराची और गद्दाफी स्टेडियम लाहौर के नवीनीकरण के लिए लाखों डॉलर खर्च किए हैं. इस लिहाज से अगले दो महीने के भीतर काम पूरा होने की उम्मीद है.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और भारत के अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी.

वनडे रैंकिंग में टॉप-8 में नहीं होने की वजह से श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी.

साल 2023 में एशिया कप का मुक़ाबला पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद कई मैच श्रीलंका में शिफ़्ट किए गए थे. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक ऐसा कोई फ़ैसला नहीं हो पाया है.

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पहले भी तनाव रहा है, लेकिन नवंबर 2008 में मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का दौरा न करने का फ़ैसला किया और दोनों देश सिर्फ़ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने दिखे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2021 में पाकिस्तान में होने वाली महिला क्रिकेट सिरीज़ में दोनों टीमों के बीच अंक बाँटे गए थे और भारत वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर गया था.

उस समय आईसीसी ने बताया था कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि सरकार ऐसा कर सकती है भारत को पाकिस्तान में यह सिरीज़ खेलने के लिए ज़रूरी महत्वपूर्ण मंज़ूरी नहीं मिल पाई. इसलिए सिरीज़ के अंक दोनों टीमों में बाँटे जाएंगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)