चेन्नई: सरकारी अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को चाकू मारने वाला कौन है और इसकी वजह क्या है?
चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर एक शख्स ने चाकू से कई वार किए. हमलावर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.
आरोपों के मुताबिक़ चेन्नई के पेरुंगलाथुर के विग्नेश और उसके साथियों ने इस वजह से डॉक्टर पर हमला किया कि 'अभियुक्त की मां को उचित इलाज नहीं दिया गया'.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम के मुताबिक हमले में घायल डॉक्टर बालाजी जगन्नाथ घटना के वक़्त अस्पताल के कैंसर वार्ड में थे. वो इस विभाग के प्रमुख भी हैं. सुबह क़रीब 10.30 बजे पेरुंगलथुर के विग्नेश ने डॉक्टर बालाजी से उनके कमरे में मुलाक़ात की.
उस समय कथित तौर पर उसने अपने पास छिपाकर रखे चाकू से डॉक्टर बालाजी पर हमला कर दिया. इस हमले में बालाजी गंभीर रूप से घायल हो गए.
BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करेंसरकारी डॉक्टर एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वो सरकारी डॉक्टर पर हुए हमले की निंदा करते हुए हड़ताल करने जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इस हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी किया है.
चेन्नई के गिंडी कालिनियर स्थित आर्टिस्ट सेंचुरी सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल (केसीएसएसएच) में बुधवार की सुबह भी मरीज रोजाना की तरह इलाज के लिए आए.
सुबह के वक़्त हुए हमले के बाद घायल डॉक्टर की चीख सुनकर अस्पताल के कर्मचारी वहां इकट्ठा हो गए और कुछ हमलावरों को पकड़ लिया. गंभीर रूप से घायल डॉक्टर बालाजी को आईसीयू में भर्ती कराया गया.
इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए गिंडी कल्याण सेंटेनरी हॉस्पिटल के निदेशक पार्थसारथी ने कहा, "वह व्यक्ति अपनी मां को शरीर में मौजूद ट्यूमर जैसी समस्या के इलाज के लिए लाया था. उनकी मां का ऐसा उपचार किया जा रहा था जिससे वो ठीक हो सकें."
हमले की घटना के बारे में बताते हुए डॉक्टर पार्थसारथी ने कहा, "उन्होंने (हमलावर ने) डॉक्टर से आधे घंटे तक बातचीत की. इससे पहले उन्होंने अपनी मां को डिस्चार्ज करवा दिया था और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए थे."
विग्नेश ने क्यों किया हमला?घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि विग्नेश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी मां का कथित तौर पर उचित इलाज नहीं करने पर डॉक्टर पर हमला किया.
शुरुआत में स्थानीय मीडिया में खबरें आईं कि इस घटना में उत्तर भारत राज्यों के कुछ लोग शामिल थे. हालाँकि मंत्री ने इससे इनकार किया और कहा, ''हमले में शामिल शख्स तमिलनाडु का है.''
मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि पेरुंगलथुर के विग्नेश की मां कैंसर से पीड़ित थीं और उन्हें गिंडी के अस्पताल में आधुनिक इलाज दिया जा रहा था.
साथ ही मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने यह भी कहा कि हमले में घायल डॉक्टर आईसीयू में है और उनकी हालत स्थिर है.
ऐसे में सरकारी डॉक्टर एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वो सरकारी डॉक्टर पर हुए हमले की निंदा करते हुए हड़ताल करने जा रहे हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने कि डॉक्टर पर हमला चौंकाने वाला है.
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, " अस्पताल में हुई घटना स्तब्ध करने वाली है, जहाँ एक डॉक्टर पर चाकू से हमला हुआ है. हमलावर को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया. घायल डॉक्टर को उचित उपचार देने और इस मामले की विस्तृत जाँच के आदेश दिए गए हैं."
"हमारे सरकारी डॉक्टरों द्वारा समय की परवाह किए बिना मरीजों को उपचार प्रदान करने में किया गया निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है. सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी."
विपक्ष की आलोचनाइस घटना पर विधानसभा में विपक्ष के नेता और एआईएडीएमके महासचिव विपक्ष ने सरकार को घेरा है.
तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और एआईएडीएमके के महासचिव ई पलानीसामी ने चेन्नई में अस्पताल के अंदर डॉक्टर पर हमले की निंदा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "यहाँ तक कि सरकारी अस्पताल के अंदर भी डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो ये दिखाता है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति क्या है."
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि घायल डॉक्टर बालाजी को उचित मेडिकल उपचार दिया जाए और डॉक्टर पर हमला करने वाले शख्स के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
(यह ख़बर नियमित रूप से अपडेट की जा रही है)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)