आईपीएल 2025 का होने जा रहा है आग़ाज़, जानिए कैसी दिखेंगी सभी टीमें और इससे जुड़ी सभी अहम जानकारियां

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ख़त्म होने के साथ ही अब फैंस क्रिकेट के छोटे फॉरमेट आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के बीच आईपीएल को लेकर उत्साह कभी कम नहीं होता है और इस साल भी कुछ ऐसा ही है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 18वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिन्हें देश के 13 अलग-अलग स्टेडियम में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की शुरुआत एक हाई वोल्टेज मुकाबले के साथ होगी, जिसमें पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने -सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
ऐसे में आइए इस सीजन से जुड़ी सभी अहम जानकारियों पर एक नज़र डालते हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली,रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जेकेब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, जोश हेजलवुड, नुवन तुषारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, रसिक डार, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना
दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, फाफ डुप्लेसी, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेज़र मैक्गर्क, करुण नायर, समीर रिज़वी, अजय मंडल, माधव तिवारी, मानवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, डोनोवन फरेरा, दर्शन नलकंडे,दुष्मंता चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टी नटराजन, विपराज निगम
कोलकाता नाइट राइडर्स - रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रोवमन पावेल, वेंकटेश अय्यर, लवनीथ सिसोदिया, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मार्कंडेय, स्पेन्सर जॉनसन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा
गुजरात टाइटंस -
लखनऊ सुपर जायंट्स - निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अब्दुल समद, डेविड मिलर, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, एडेन मार्करम, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, मिचेल मार्श, शहबाज़ अहमद, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीत्जके, ऋषभ पंत (कप्तान), आकाश दीप, आकाश सिंह, आवेश खान, एम सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, राजवर्धन हंगरेकर, शमार जोसेफ
मुंबई इंडियंस -

पंजाब किंग्स -
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, नीतीश राणा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, फ़ज़लहक फ़ारूकी, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाफा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह
सनराइज़र्स हैदराबाद - हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, एडम जैम्पा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी
बिहार से आने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का नाम इस साल के ऑक्शन में काफी सुर्ख़ियों में रहा. यही कारण है कि वह इस सीज़न भी सभी की नज़रों में रहेंगे. वह आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की डील के साथ टीम में शामिल किया.
अफ़ग़ानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर खिलाड़ी अल्लाह ग़जनफ़र को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीज़न में वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 18 वर्षीय पेस गेंदबाज क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में छह मुकाबलों में 21 विकेट हासिल कर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था.
18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा. वह अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं.
इन मैदान पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले- अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
- एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- न्यू पीसीए स्टेडियम, मोहाली
- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
- वानखेडे स्टेडियम, मुंबई
आईपीएल 2024 सीज़न के लीग मुकाबलों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही थी. वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद ने 17 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर कब्ज़ा किया था.
साथ ही, राजस्थान रॉयल्स की टीम 17 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रही थी.
लीग मुकाबलों के बाद टॉप-4 टीमों के बीच हुए नॉक आउट मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था.
इस फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था.
आईपीएल 2024 सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप को हासिल किया था. उन्होंने 15 मैच में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड, 14 मुकाबलों में 53 की औसत से 583 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे. वहीं तीसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग थे, जिन्होंने 16 मुकाबलों की 14 पारियों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए थे.
गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 14 मुकाबलों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया था.
कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 15 मुकाबलों में 21 विकेट हासिल कर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 13 मुकाबलों में 20 विकेट चटकाए थे.
2008 से लेकर 2024 तक के विजेता2008 - राजस्थान रॉयल्स
2009 - डेक्कन चार्जर्स
2010 - चेन्नई सुपर किंग्स
2011 - चेन्नई सुपर किंग्स
2012 - कोलकाता नाइट राइडर्स
2013 - मुंबई इंडियंस
2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स
2015 - मुंबई इंडियंस
2016 - सनराइज़र्स हैदराबाद
2017 - मुंबई इंडियंस
2018 - चेन्नई सुपर किंग्स
2019 - मुंबई इंडियंस
2020 - मुंबई इंडियंस
2021 - चेन्नई सुपर किंग्स
2022 - गुजरात टाइटंस
2023 - चेन्नई सुपर किंग्स
2024 - कोलकाता नाइट राइडर्स
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां