हरियाणाः सूटकेस में मिला कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता का शव, मां ने उठाए गंभीर सवाल

Hero Image
Getty Images यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के अनुसार, मृतक महिला कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं.

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की एक महिला एक्टिविस्ट का शव सूटकेस में मिलने के बाद राज्य के लोग सकते में हैं और इस पर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.

पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय युवती का शव सूटकेस में बंद कर रोहतक बस स्टैंड के क़रीब फ्लाईओवर के पास फेंका गया था.

इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक्स पर न्याय की मांग करते हुए लिखा कि ये महिला "युवा कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं" और पार्टा के कार्यक्रमों में भी शामिल होती थीं.

इस बीच मृतक महिला की मां ने कांग्रेस से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बेटी के लिए इंसाफ़ न मिलने तक शव का 'अंतिम संस्कार न करने' की बात कही है.

BBC

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

BBC

हरियाणा में रविवार को नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान हुआ. इससे ठीक एक दिन पहले सामने आए इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.

आईडब्ल्यूसी वुमेन की ओर से एक्स पर जारी बयान में कहा गया है, "स्थानीय निकाय चुनावों से महज़ एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ता की बर्बर और रहस्यमय हत्या निंदनीय है और राज्य में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के बारे में गंभीर सवाल खड़ी करती है."

इस मामले के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में क़ानून व्यवस्था ठप होने के आरोप लगाए हैं.

जबकि बीजेपी ने मृतक महिला की मां का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने हत्या के लिए पार्टी और इससे जुड़े लोगों पर शक ज़ाहिर किया है.

यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के अनुसार, "अपने कार्यकाल में मृतक महिला रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष रही थीं. उन्होंने पार्टी और संगठन के अन्य कार्यक्रमों में भी ज़िम्मेदारी निभाई थी."

उन्होंने एक्स पर लिखा, "रोहतक में महिला का शव एक सूटकेस में मिला, बर्बरता के साथ गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. इस ख़बर पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं."

क्या है पूरा मामला? ANI सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है.

शनिवार सुबह को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के नजदीक फ़्लाईओवर के पास संदिग्ध लग रहे एक लावारिस सूटकेस की सूचना पुलिस को मिली थी.

सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें सूटकेस में एक महिला का शव मिला.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सांपला पुलिस स्टेशन इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने कहा, "यह हत्या का मामला है और हम जांच कर रहे हैं. पीड़िता की पहचान कर ली गई है."

सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिलने के बाद जब मौके़ पर पुलिस पहुंची तो उसे सफ़ारी का एक बैग मिला था जिसमें से शव बरामद किया गया.

उन्होंने कहा, "बाद में उनके परिजनों को मौके़ पर बुलाया गया था और पहचान की पुष्टि की गई."

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की मां और भाई दिल्ली में रहते हैं और उन्होंने किसी ख़ास व्यक्ति पर शक ज़ाहिर नहीं किया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे मोबाइल फ़ोन मिला है और इस मामले में साइबर मामलों के एक्सपर्ट और फारेंसिंक जांच की मदद ली जा रही है.

उधर, मृतक महिला की मां ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उनकी बेटी पिछले 10 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई थी.

मृतक की मां ने क्या कहा?
ANI पुलिस ने रोहतक में उस घर की भी जांच की है जहां महिला रहती थी.

महिला की मां ने बेटी की मौत के लिए राजनीति को ज़िम्मेदार ठहराया.

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के लिए मेरी बेटी ने अपनी जान तक दांव पर लगा दिया. चुनाव और पार्टी की वजह से ही उसकी मौत हुई."

उन्होंने कहा, "इस हत्या के पीछे कांग्रेस पार्टी से जुड़ा या उसका कोई क़रीबी व्यक्ति हो सकता है. वह पार्टी के बहुत से लोगों की नज़रों में खटक रही थी. यह लड़की रात के दो-दो बजे तक चुनावों में काम करती थी. ये बात हुड्डा साहब और उनकी पत्नी आशा हुड्डा सबको पता है लेकिन अभी तक वे घर भी नहीं आए."

मृतक महिला की मां ने कहा कि उनकी बेटी पिछले दस सालों से अपनी पढ़ाई और घर पर ध्यान न देकर सिर्फ पार्टी के कामों में मशगूल थी.

उन्होंने कहा, "वो भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा से बहुत क़रीब थी. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि जबतक बेटी को इंसाफ़ नहीं मिलेगा मैं अंतिम संस्कार नहीं करूंगी."

उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी में इतनी छोटी उमर में आगे बढ़ने से पार्टी के लोगों में ईर्ष्या थी.

उन्होंने बताया कि साल 2011 में उनके बड़े बेटे की हत्या हो गई थी, उसमें भी अभी तक न्याय नहीं मिला.

वो कहती हैं, "अपने छोटे बेटे की जान बचाने के लिए उसे बीएसएफ़ कैंप ले गई थी."

वो कहती हैं, "चुनावों के बाद मेरी बेची का पार्टी से मोहभंग हो गया था. वह नौकरी करना चाहती थी और पार्टी के लिए और काम नहीं करना चाहती थी. वह शादी के लिए भी मान गई थी और एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी."

महिला की मां का कहना है कि 27 फ़रवरी की शाम चार बजे तक वह रोहतक में अपनी बेटी के साथ थी, उसके बाद वह दिल्ली चली गईं.

उन्होंने बताया, "रात को मैंने उससे बात की थी. उसने बताया था कि अगले दिन कोई कार्यक्रम है और मैं बात नहीं कर सकूंगी और खाली होने पर कॉल करूंगी. मैं पूरा दिन इंतज़ार करती रही."

"जब मैंने रात में उसे फ़ोन किया तो फ़ोन बंद था. जब मैंने अगली सुबह फ़ोन किया तो दो बार फ़ोन ऑन था और कॉल फॉरवर्ड बता रहा था लेकिन फिर बंद हो गया. इसके बात दोपहर तीन बजे मुझे पुलिस का फ़ोन आया."

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
ANI भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस हत्याकांड की जांच की मांग की है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस घटना को दर्दनाक बताते हुए राज्य में क़ानून व्यवस्था के ठप होने का आरोप लगाया.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध में हरियाणा पूरे देश में नंबर एक है. इस घटना को लेकर मैं पुलिस से संपर्क में हूं और एसपी से भी मेरी बात हुई है. इस घटना की पूरी जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए."

मृतक महिला की के कांग्रेस से जुड़े किसी व्यक्ति पर संदेह जताने को लेकर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "जांच के बाद पता चलेगा कि दोषी कौन है और जो भी दोषी हो चाहे पार्टी के अंदर का हो या बाहर का, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए."

हुड्डा ने कहा, "महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता थी और कभी-कभी आती थी, लेकिन घटना के बाद से उसके परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ है."

हालांकि पत्रकारों से बात करते हुए भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "अभी शव मॉर्चरी में है और कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां गए हैं. अभी घर पर कोई नहीं है, जब वे लोग पहुंचेंगे, हमारे स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्रा मिलने जाएंगे."

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "महिला की लाश जिस हाल में मिली है, वो देखकर कोई भी सिहर जाए. एक बार फिर से यह साफ़ है कि हरियाणा में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है, अपराधी बेख़ौफ़ हैं और महिला सुरक्षा दम तोड़ चुकी है."

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा ANI हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीन अत्रे ने कहा कि दोषी कोई भी उसे जल्द पकड़ा जाएगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने कांग्रेस पर महिला कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "महिला की मां का कहना है कि हो सकता है कि उनकी बेटी की हत्या उनके किसी दोस्त या कांग्रेस नेता ने की हो."

अमित मालवीय ने लिखा, "उनका कहना है कि उनकी बेटी भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा, के करीब थी, लेकिन अब वह फ़ोन नहीं उठा रही हैं. तंदूर कांड के बाद अब सूटकेस कांड- महिला कार्यकर्ताओं का शोषण और हत्या कांग्रेस की पहचान बन चुकी है."

हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीन अत्रे ने कहा कि "मुख्यमंत्री ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, चाहे वे किसी पार्टी के नेता हों या सामान्य आदमी. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और जल्द वे लोग सलाखों के पीछे होंगे."

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, "पीड़िता की मां ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को लेकर शक ज़ाहिर किया है."

उन्होंने कहा, "कांग्रेस की एक कार्यकर्ता के ख़िलाफ़ जघन्य अपराध होता है, उसके परिजन पार्टी के लोगों पर ही शक ज़ाहिर करते हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस के अंदरूनी हालात किस तरह के हैं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां

कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)