सावधान! यह खतरनाक मैलवेयर चुटकियों में कर रहा बैंक अकाउंट खाली, ऐसे घुसता है फोन में
स्कैमर्स और हैकर्स मैलवेयर के जरिए यूजर्स के मोबाइल हैक कर लेते हैं। इसके साथ ही मैलवेयर के जरिए ही वे लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर उन्हें खाली कर देते हैं। अब एंड्रॉयड यूजर्स पर एक ऐसे ही मैलवेयर का खतरा मंडराद रहा है। एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड यूजर्स को इस मैलवेयर के बारे में आगाह किया है जो तेजी से फैल रहा है। इस खतरनाक मैलवेयर का नाम ToxicPanda है। जानते हैं कि ये नया मैलवेयर कैसे लोगों के डिवाइस में घुसता है और कैसे नुकसान पहुंचाता है। साथ ही जानते हैं कि इस खतरनाक मैलवेयर से कैसे बचा जा सकता है।
बैंक अकाउंट कर देता है खाली:
साइबर सिक्योरिटी फर्म Cleafy Threat Intelligence की टीम ने इस मैलवेयर का पता लगाया है। सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि यह बहुत ही खतरनाक मैलवेयर है जो बैंकिंग ऐप और गूगल क्रोम के रूप में डिवाइसेज में एंट्री करता है। यह मैलवेयर डिवाइस में घुसने के बाद बैंकिंग सिक्योरिटी को बाइपास करता है और फिर यूजर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेता है।
हैकर्स कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं आपका डिवाइस:
फोन में ऐसे घुसता है ToxicPanda:
एक्सपर्ट्स का कहना है कि टॉक्सिक पांडा उस वक्त आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में घुसता है जब आप Google Play या Galaxy Store जैसे ऑफिशियल ऐप स्टोर छोड़कर थर्ड पार्टी साइट्स के जरिए ऐप डाउनलोड करते है। हालांकि यह पता नहीं चला कि टॉक्सिक पांडा को किसने डेवलप किया लेकिन शोधकर्ताओं को लगता है कि इसे हांगकांग में तैयार किया गया है।
ऐसे बचें इस खतरनाक मैलवेयर से:
Read More