मोबाइल पर शादी का कार्ड, खोलते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, शादियों के सीजन में साइबर चोरों की नई चाल
देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। पहले लोग शादी के कार्ड खुद देने जाते थे। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस जमाने में लोग अब WhatsApp पर शादी का ई कार्ड भेज देते हैं। वहीं साइबर क्रीमिनल्स और हैकर्स लोगों को ठगने और उनके बैंक अकाउंट खाली करने के नए—नए तरीके अपनाते रहते हैं। अब साइबर क्रीमिनल्स ने शादी के कार्ड के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साइबर क्रीमिनल्स लोगों के व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं
शादी के कार्ड से बना रहे लोगों को निशाना:
दरअसल, साइबर ठग WhatsApp के जरिए से शादी का निमंत्रण कार्ड के नाम से APK फाइल भेज रहे है, जिसके बाद बैंक खाते खाली हो रहे है। साइबर फ्रॉड के जानकारों का कहना है कि आमलोग APK फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते है, जिसके बाद वे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है।
फोन का ऐसे लेते हैं एक्सेस:
जैसे ही कोई यूजर शादी के कार्ड की एपीके फाइल को ओपन करता है तो इसके बाद डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है। इससे साइबर क्रीमिनल्स फोन के मैसेज रीड कर लेते हैं, जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP, पिन नंबर आदि हैकर्स के पास चले जाते हैं।
बैंक अकाउंट कर सकते हैं खाली:
APK फाइल पर क्लिक करते ही यूजर के डिवाइस का एक्सेस साइबर क्रीमिनल्स के पास चला जाता है। मोबाइल का कंट्रोल साइबर क्रीमिनल्स के पास जाने की वजह से वे आसानी से बैंक खाते से अनधिकृत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
बीकानेर में सामने आया केस:
शादी के कार्ड के नाम पर ठगी का ऐसा ही केस बीकानेर से सामने आया है। बीकानेर निवासी पीड़ित कैलाश ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने शिकायत में बताया कि उसके पास WhatsApp पर एक शादी के कार्ड की फाइल आई थी। जब उसने उसे ओपन कर देखा तो वह किसी जानने वाले का नहीं था। इसके बाद पीड़ित को लगा कि शायद किसी ने गलती से भेज दिया होगा और उसने वहीं उसे छोड़ दिया। चार दिन बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपये निकल गए।
Read More