दिल्ली कैपिटल्स की दमदार जीत, फाफ डू प्लेसिस की फिफ्टी और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से SRH को 7 विकेट से हराया

Hero Image

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी में दबदबा बनाया और फिर शानदार बल्लेबाजी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। 37 रन के कुल स्कोर पर SRH के 4 विकेट गिर चुके थे। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने आग उगलती गेंदबाजी की और मात्र 5 ओवर के अंदर SRH की आधी टीम पवेलियन भेज दी।

अनिकेत वर्मा ने एक छोर संभालते हुए शानदार 74 रन (41 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की पारी खेली और SRH को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हेनरिक क्लासेन ने उनका साथ देते हुए 19 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके बावजूद SRH की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।

दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन:

मिचेल स्टार्क ndash; 5 विकेट (3.5ओवर, 35रन) कुलदीप यादव ndash; 3 विकेट (4 ओवर, 22रन) मोहित शर्मा ndash; 1 विकेट (3ओवर, 25रन)

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की। फाफ डू प्लेसिस (50 रन, 27 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (38 रन, 32 गेंद) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

SRH की तरफ से युवा गेंदबाज जीशान अंसारी (4 ओवर, 42 रन, 3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की और दिल्ली के दोनों ओपनर्स को आउट कर SRH की वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन अभिषेक पोरेल (34 नाबाद, 18 गेंद) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 नाबाद, 14 गेंद) ने दिल्ली को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी।

SRH के गेंदबाजों का प्रदर्शन:

जीशान अंसारी ndash; 3 विकेट (4 ओवर, 42 रन) हर्षल पटेल ndash; 0 विकेट (3 ओवर, 17 रन) पैट कमिंस ndash; 0 विकेट (2 ओवर, 27 रन)

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।