RBI ने बताया- 100, 200 और 500 रुपये के असली नोट की कैसे करें पहचान

Hero Image

Himachali Khabar – भारत में इस समय 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट चलन में है। बाजार में ज्यादातर 100, 200 और 500 रुपये का लेन देन अधिक होता है। ऐसे में इन नोटों की नकल भी खूब की जा रही हैं। भारतीय रिजर्व बैंक नकली नोट के इस कारोबार का ध्वस्त करने के लिए समय समय पर सख्त कदम उठता है। इसी को लेकर आरबीआई (RBI) ने साल 2023 में 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया था। लेकिन जालसाजों ने देश में 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नकली नोट (fake notes) की सप्लाई को बढ़ा दिया। आम जनता आए दिन नकली नोट का शिकार बन रही है। 

Gold Price : सोने के भाव में जारी तेजी पर लगे ब्रेक, चांदी भी हुई सस्ती, 10 ग्राम गोल्ड के इतने हो गए रेट

जालसाज अब इतने प्रोफेशनल तरीके से नकली नोट बनाते हैं कि पहली नजर में कोई भी व्यक्ति उस नोट को नहीं पहचान सकता। तो ऐसे में अब सवाल उठता है कि नकली नोट की पहचान (Identification of real and fake notes) कैसे कर सकते हैं? आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप 100, 200 और 500 रुपये के फर्जी नोट की आसानी से पहचान कर पाएंगे। 

चुट्कियों में होगी 100 रुपये के असली नोट की पहचान – 

100 रुपये के नकली नोट की पहचान (Identification of fake Rs 100 note) करने के कई तरीके हैं। इनमें सबसे पहला है 100 रुपये के नोट को थ्रू रजिस्टर के द्वारा पहचान सकते हैं। 100 रुपये के नोट पर यह एक फ्लोरल डिजाइन की तरह होता है, जो वॉटरमार्क के पास में वर्टिकल बैंड पर बनी होती है। इसपर ‘100’ लिखा होता है, लेकिन यह तब दिखता है जब इसे लाइट की तरफ करते हैं। 

इसके अलावा नोट पर हल्के शेड में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी की फोटो छपी होती है। जिसे देखकर आप असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। इसके साथ ही फोटो पर 100 लिखा होता है, जब आप नोट को थोड़ा टेढ़ा करते हैं तो यह साफ दिख जाता है। 

धागे से जानिये नोट असली है या नकली – 

 
वर्तमान में भारत में जितने भी नोट चलन में है सभी नोट पर सुरक्षा धागा लगा होता है नोट पर लगे इस 2mm के सुरक्षा धागे पर भारत और RBI लिखा होता है। जब आप नोट को अलग-अलग ऐंगल से देखते हैं तो यह नीले और हरे रंग में दिखाई देता है। जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि नोट असली है। 

ऐसे करें 200 रुपये के असली नोट की पहचान – 

200 रुपये के असली नोट (Identification of genuine Rs 200 note) में आपको देवनागरी में 200 लिखा होगा। इसके अलावा बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी। असली नोट में आपको माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘200’ लिखा हुआ मिलेगा। 100 रुपये के नोट की तरह 200 रुपये के असली नोट पर भी सुरक्षा धागा लगा होता है जिसपर ‘भारत’ और RBI लिखा हुआ मिलेगा। नोट के दाईं ओर पर आप अशोक स्तंभ प्रतीक (Ashoka Pillar emblem) दिख जाएगा।

इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क से भी 200 रुपये के असली नोट (note update) की पहचान कर सकते हैं।  200 रुपये के नए नोट में जो नंबर पैनल है ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ होते है और ये नंबर छोटे से बढ़ते आकार में छपा होता है। जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि 200 रुपये का नोट बिल्कुल असली है। 

ऐसे करें 500 रुपये के असली नोट की पहचान – 

8th pay commission : हो गया फाइनल, इस दिन से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारियों की सैलरी में आएगा बंपर उछाल

जिस तरह से आपने 100 और 200 रुपये के नोट पर प्रिंट हुए खास डिजाइन से असली नोट की पहचान की है वैसे ही 500 रुपये के नोट की भी पहचान (Identification of genuine Rs 500 note) कर सकते हैं। 500 रुपये के नोट पर भी बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है और देवनागरी में 500 लिखा है। 500 रुपये के नोट में आपको रंगीन सुरक्षा धागा लगा मिलेगा, जो नोट को झुकाकर देखने पर हरे रंग से नीला रंग का होता दिख जाएगा। 

काइलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी 500 रुपये के नोट पर लगा मिल जाएगा। इस नोट में भी आपको दाईं तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह दिख जाएगा। इस नोट में नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के चित्र और अशोक चिन्ह की उभरी हुई बनी है। जिससे आप आसानी से असली और नकली नोट के बीच अंतर कर सकते हैं।