अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी ने स्टेज पर दोबारा रिक्रिएट किया 'चुरा के दिल मेरा', वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के फेमस ऑन-स्क्रीन कपल अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने एचटी इंडियाज़ मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2025 (HT India's Most Stylish Awards 2025) में अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस ने न सिर्फ फैंस को 90 के दशक की याद दिला दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
30 साल बाद भी अक्षय-शिल्पा की जोड़ी ने बिखेरा जलवा
अक्षय और शिल्पा की जोड़ी 90 के दशक में काफी लोकप्रिय थी। 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के दौरान दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी जोरों पर थीं। अब, तीन दशक बाद भी इनकी केमिस्ट्री में वही पुराना जादू देखने को मिला। दोनों ने अपने सुपरहिट सॉन्ग के हुक स्टेप को परफेक्ट अंदाज में रीक्रिएट किया, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए।
सोशल मीडिया पर छाई परफॉर्मेंस
अक्षय और शिल्पा की इस शानदार परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इनकी एनर्जी और बेहतरीन बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। 'चुरा के दिल मेरा' सॉन्ग को कुमार सानू और अल्का याग्निक ने गाया था और यह आज भी फैंस के बीच पॉपुलर बना हुआ है।
फैंस ने की बड़े पर्दे पर वापसी की मांग
HT स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 में इस खास परफॉर्मेंस ने बॉलीवुड के गोल्डन एरा की झलक दी। इस जोड़ी को स्टेज पर देखकर फैंस nostalgiac हो गए और सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए अक्षय और शिल्पा को फिर से बड़े पर्दे पर साथ देखने की इच्छा जताई।