Jokes: एक कुरूप महिला ब्यूटी क्लीनिक में पहुंची और बोली - मेरे चेहरे को सुन्दर बनाने के लिये कितनी फीस लगेगी ? डॉक्टर ने दिया ये जवाब

Hero Image

Joke 1:

शीला ! मैंने सुना है कि तुम राकेश से शादी करने जा रही हो। वह बड़ा धूर्त है। जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है। उसने एक बैंक के तीस लाख रुपये हजम कर लिये। अब वह नौकरी से भी हाथ धो बैठा है।
पिता ने पुत्री को समझाया।
इसलिये तो मैं उससे शादी करना चाहती हूं। शीला ने कहा।

Joke 2:

एक कुरूप महिला ब्यूटी क्लीनिक में पहुंची और बोली - मेरे चेहरे को सुन्दर बनाने के लिये कितनी फीस लगेगी ?

डाक्टर ने गम्भीर होकर कहा - तीन हजार पांच सौ रुपये।
महिला निराश भरे स्वर में बोली - कोई सस्ता सा उपाय बताये।
डाक्टर ने सलाह दी - सस्ता उपाय भी है। आप घूँघट काढ़ना शुरू कर दीजिये।

Joke 3:

आत्म हत्या के लिये रेल की पटरी पर लेटे व्यक्ति से किसी ने पूछा — भले आदमी यहां क्यों लेटे हो ?
मैं मरने के लिये आया हूं। उसने जवाब दिया।
अच्छा, तो ये रोटियां साथ में क्यों रखे हो ! आदमी ने पूछा। जवाब - हो सकता है गाड़ी लेट हो जाये।

Joke 4:

बेटा - मां एक रुपया दे दो ।
मां- क्यों !
बेटा - स्कूल में लेट गया था, इसलिये अध्यापक ने रुपये का दण्ड लगाया है।
मां - तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने ?

Joke 5:

यार ! कल मजा आ गया। मैंने मजेदार सपना देखा।
कैंसा सपना देखा ?
एक से एक खूबसूत लड़कियां देखीं। और !
उनके साथ खूब मजा लिया।
वाह यार ! तकदीर के सिकन्दर हो।
क्या सिकन्दर हूं यार। उस समय मैं भी एक लड़की था, सपना देखकर नींद खुली तो घबरा गया।

और अपने को सही सलामत पाने के बाद ही यकीन आया कि मैं लड़का ही हूं।