Bhopal Power Cut: जरूरी सूचना! भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, जानें कहां रहेगा अंधेरा
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानसून पूर्व मेंटेंनेंस के नाम पर शुरू की गई बिजली की कटौती का सिललिसा मानसून की वापसी के बाद भी बदस्तूर जारी है। प्रति दिन भोपाल शहर और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रखी जा रही है।शनिवार को भी बिजली कंपनी ने शहर के 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती का सूचना जारी की है। इन इलाकों में 5 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार बिजली कंपनी के कर्मचारी इन इलाकों में मेंटेंनेंस का कार्य करेंगे। इस कारण यहां बिजली गुल रखी जाएगी। यहां की जाएगी कटौतीसमरधा, दीपड़ी, सिग्नेचर S9, समरधा टोला, लिबर्टी कॉलोनी, रिदिम पार्क कॉलोनी, आनंद नगर, राधापुरम कॉलोनी, ओप्टेल कुंज, आनंद विहार, गेमन इंडिया कैम्पस, लिबर्टी कॉलोनी, कृष्णा नगर, रजत विहार, लैंड मार्क, वैष्णो परिसर, आदि परिसरन्यू मंडी, रविदास नगर, भरत नगर, शांति नगर, ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, कृष्णापुरम कॉलोनी, और इनके आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।
कहां कब गुल रहेगी बिजलीआनंद विहार, गेमन इंडिया कैम्पस और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी। वहीं, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा और इसके आसपास के इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। 10 से 2 तक यहां रहेगी बिजली गुललिबर्टी कॉलोनी, रिदिम पार्क कॉलोनी, आनंद नगर, न्यू मंडी, रविदास नगर, भरत नगर, शांति नगर, ग्रीन वैली, कोलुआ गांव,सिग्नेचर S9, समरधा टोला और इसके आसपास के इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक कृष्णापुरम कॉलोनी, ओप्टेल कुंज, कृष्णा नगर, रजत विहार, लैंड मार्क, वैष्णो परिसर, राधापुरम कॉलोनी आदि परिसर एवं आसपास के इलाकों में कटौती की जाएगी।
Next Story