फतेहपुर में गजब मामला! 200 किसानों के एक करोड़ हड़पे, गन्ना खरीदने के बाद प्लांट संचालकों ने लगाया चूना, जानिए

Hero Image
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: यूं तो जिले में हर साल गैर प्रांत और प्रदेश के अन्य जिलों से ग्रामीण क्षेत्रों में गुड का प्लांट लगाने के लिए संचालक आते हैं। यह लोग किसानों से गन्ना खरीद कर गुड़ बनाने का काम करते हैं। इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्लांट लगाकर संचालकों ने किसानों से गन्ने की खरीदारी की लेकिन इस बार बिना भुगतान किए ही सैकड़ों किसानों का करोड़ों रुपए लेकर संचालक फरार हो गए। इस मामले में किसानों ने स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की है। किसानों के खून पसीने की इस कमाई के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 9 प्लांट संचालकों ने बनाया शिकार
जानकारी के मुताबिक, चांदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में उत्तराखंड प्रांत के हरिद्वार और प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गुड़ संचालकों ने तकरीबन 28 प्लांट संचालक आकर यहां पर गन्ना क्रेशर प्लांट लगाया था। बताया जा रहा है कि किसानों से गन्ना खरीद कर गुड़ बनाकर दूसरे जिलों में अन्य व्यापारियों को होलसेल रेट में बेचते थे। वहीं किसानों से खरीदे गए गन्ने का रुपया प्लांट संचालक किस्तों में देते हैं लेकिन इस बार क्षेत्र में लगभग 9 प्लांट संचालकों ने 200 से अधिक किसानों से गन्ने की खरीद की और इसके बाद करीब एक करोड़ का भुगतान किए बगैर ही संचालक लापता हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।