Kia की इस किफायती 7 सीटर फैमिली कार ने भारत में मचाया धमाल! सिर्फ 36 महीनों में 2 लाख यूनिट बिक गई

Hero Image
Kia Carens 2 Lakh Units Sold In India: किआ सेल्टॉस और सोनेट के बाद अब किआ की किफायती 7 सीटर फैमिली कार कैरेन्स ने बिक्री का एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। जी हां, किआ ने कैरेन्स लॉन्च के महज 36 महीनों में 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह किआ इंडिया की फैमिली कार है और अपने सेगमेंट में सबसे तेजी से बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। कंपनी ने इसे भारत के अलावा 70 से ज्यादा देशों में निर्यात भी किया है। कैरेन्स की पॉपुलैरिटी की वजह कंफर्ट, स्पेस, टेक्नॉलजी और स्टाइल है। इन खूबियों की वजह से आ रही ग्राहकों को पसंदकिआ कैरेन्स ने बहुत कम समय में बड़ी सफलता पाई है। यह एमपीवी उन परिवारों के लिए एक अच्छा विकल्प बन गई है, जो एक आरामदायक और फीचर्स से भरपूर गाड़ी चाहते हैं। इसमें जगह भी काफी है और यह दिखने में भी स्टाइलिश है। कैरेन्स की कामयाबी का एक बड़ा कारण इसके टॉप मॉडल्स की जबरदस्त डिमांड है। टॉप मॉडल्स की सेल टोटल सेल का 24 पर्सेंट है। सनरूफ, अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स, वेंटिलेटेड सीट्स और किआ कनेक्ट जैसे फीचर्स लोगों को इन मॉडल्स की तरफ आकर्षित करते हैं। ये फीचर्स गाड़ी को और भी प्रीमियम बनाते हैं और ग्राहकों को एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं।
पेट्रोल वर्जन ज्यादा पॉपुलरअब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट ज्यादा पसंद आ रही है या पेट्रोल, तो आपको बता दें कि पेट्रोल वर्जन ज्यादा पॉपुलर है। 58 फीसदी लोग पेट्रोल वर्जन चुन रहे हैं, जबकि 42 फीसदी लोग डीजल वर्जन पसंद कर रहे हैं। ऑटोमैटिक और iMT गियर वाले मॉडल्स भी काफी फेमस हैं। 32 पर्सेंट ग्राहक इन ट्रांसमिशन को चुन रहे हैं, क्योंकि ये ड्राइविंग को आसान बनाते हैं। iMT गियर आपको क्लच के बिना गियर बदलने की सुविधा देता है। सनरूफ भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और 28 फीसदी बायर्स ने सनरूफ वाला मॉडल चुना है। मैक्सिमम लोग 7-सीटर मॉडल खरीद रहे हैं, जो कुल बिक्री का 95 फीसदी है।
विदेशों में भी बंपर डिमांडकिआ इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बराड़ ने कैरेन्स की सफलता पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि किआ कैरेन्स की सफलता भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों की हमारी गहरी समझ, विश्वास और इनोवेशन का प्रमाण है। अपने अडवांस्ड फीचर्स, विशाल इंटीरियर और बेहतरीन सेफ्टी के साथ कैरेन्स ने फैमिली मूवर सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है। आपको बता दें कि कैरेन्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने 70 से ज्यादा देशों में 24,064 कैरेन्स गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं।