Bajaj GoGo: भारत में लॉन्च हुआ सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो, फुल चार्ज में 248 km चलती है, देखें कीमत-खासियत

Bajaj New Electric Auto Brand GoGo: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किया है। जी हां, बजाज गोगो नाम के नए ब्रैंड के तहत बजाज ऑटो ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस ब्रैंड के तहत पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट के लिए कई तरह के इलेक्ट्रिक ऑटो आएंगे। शुरुआत में P4P5009 और P7012 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं, जिनकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस क्रमशः 3,26,797 रुपये और 3,83,004 रुपये हैं। आप देशभर के किसी भी बजाज ऑटो डीलरशिप पर जाकर इनकी बुकिंग करवा सकते हैं।बजाज गोगो की सबसे बड़ी खासियत इसकी 248 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसमें टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन, ऑटो हजार्ड, एंटी-रोल डिटेक्शन, शक्तिशाली एलईडी लाइट्स और हिल होल्ड असिस्ट समेत काफी सारे और भी फीचर्स हैं। बजाज का कहना है कि वह इस ब्रैंड के जरिये इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
P5009 और P5012 की खूबियां बजाज गोगो P5009, P5012 और P7012 जैसे 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इन वेरिएंट्स के नाम में P पैसेंजर वेरिएंट को दर्शाता है। 50 और 70 साइज के बारे में बताते हैं। 09 और 12 क्रमशः 9 kWh और 12 kWh बैटरी क्षमता को दर्शाते हैं। यानी P5009 में 9 kWh की बैटरी है, जबकि P7012 में 12 kWh की बैटरी है। बैटरी जितनी बड़ी, रेंज उतनी ही ज्यादा। बजाज गोगो के कुछ तकनीकी फीचर्स
- सेगमेंट में सबसे ज्यादा 248 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज
- फुल मेटल बॉडी के साथ आकर्षक डिजाइन
- टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन
- ऑटो हजार्ड और एंटी-रोल डिटेक्शन
- एलईडी लाइट्स और हिल होल्ड असिस्ट
- बैटरी पर 5 साल की वारंटी

इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की बंपर डिमांडआपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट पिछले 3 वर्षों में 30 पर्सेंट की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ा है। इसकी वजह सरकार की कई योजनाएं और ई-वाहनों की कम लागत है। बजाज ऑटो का दावा है कि उसने अपनी मौजूदा ई-ऑटो रेंज के साथ लॉन्च के पहले ही साल में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेक्टर में टॉप दो कंपनियों में जगह बना ली है।
Next Story