देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार जल्द ही ज्यादा बड़ी बैटरी और बेहतर रेंज के साथ होगी लॉन्च, देखें डिटेल

Hero Image
MG Windsor EV 50kWh Battery Pack Variant Launch: भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की मौजूदा फेवरेट एमजी विंडसर ईवी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, खबर आ रही है कि इस साल अप्रैल में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी टॉप सेलिंग विंडसर का बड़ा बैटरी पैक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है, जो कि 50kWh की होगी। ऐसे में निश्चित रूप से इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी।
बड़े बैटरी पैक की डिमांड

मौजूदा समय में बिक रही एमजी विंडसर ईवी में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक फुल चार्ज में 331 किलोमीटर तक चलती है। बहुत से लोगों की शिकायत थी कि विंडसर में ज्यादा बड़ा बैटरी पैक मिलना चाहिए, जिससे कि इसकी रेंज बेहतर हो और लोग इसे इंटरसिटी यात्रा के लिए बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकें। अब कंपनी इन बातों पर गौर कर एमजी विंडसर ईवी का बिगर बैटरी पैक वेरिएंट अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। 50kWh बैटरी वाले नए वेरिएंट की कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।


टाटा को पछाड़ विंडसर बनी नंबर 1

आपको बता दें कि MG Windsor EV ने सेगमेंट की टॉप सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी और पंच ईवी को पछाड़कर बीते 3-4 महीनों से टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। यह इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूवी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया को साल 2024 में 21 पर्सेंट मार्केट शेयर तक पहुंचाने में मदद कर चुकी है। जनवरी 2025 में कंपनी ने 4,225 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 251% की जबरदस्त वृद्धि दिखाती है।


मिलेगी ज्यादा रेंज

अब अपनी ईवी रेंज को और मजबूत करने के लिए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अप्रैल 2025 में विंडसर ईवी का बड़ा 50kWh लिथियम आयन बैटरी पैक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जो पहले से ज्यादा रेंज ऑफर करेगी। एमजी अपनी कई ग्लोबल ईवी (ZS EV भी) में यही बैटरी इस्तेमाल करती है। इस बैटरी पैक की सिंगल चार्ज रेंज 460km तक की हो सकती है। इस बैटरी को 50kW डीसी फास्ट चार्जर से 0-80% चार्ज सिर्फ 46 मिनट में किया जा सकेगा।


एमजी विंडसर ईवी की कीमत-खासियत

एमजी विंडसर ईवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 14 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख रुपये (बैटरी के साथ) तक जाती है। Windsor EV के मौजूदा वेरिएंट में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो कि 136 हॉर्सपावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट है। इसमें Eco, Eco+, Normal और Sport जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। करीब 4.3 मीटर लंबी इस इलेक्ट्रिक कार का लुक और डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है और फीचर्स तो ऐसे-ऐसे हैं कि कार बायर्स का दिल खुश हो जाता है।