Reliance JIO-BP का पेट्रोल पंप डीलर बनने का मौका, जानिए क्या-क्या करना होगा

Hero Image
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन जारी किया है। इसमें बताया है कि पेट्रोल पंप कौन खोल सकता है और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी। विज्ञापन में कंपनी ने कहा है कि अगर किसी शख्स के पास हाईवे और शहर में जमीन है जो वह पेट्रोल पंप खोल सकता है।
हालांकि इसके लिए जरूरी है कि जमीन का आकार हाईवे पर कम से कम 3 हजार स्क्वेयर मीटर हो और शहर में 1200 स्क्वेयर मीटर हो। वहीं अन्य सड़क के किनारे जमीन का आकार कम से कम 2000 स्क्वेयर मीटर होना चाहिए। करना होगा बड़ा निवेशऐसा नहीं है कि सिर्फ जमीन होने से ही काम चल जाएगा। पेट्रोल पंप खोलने के लिए बड़े निवेश की भी जरूरत पड़ेगी। विज्ञापन में लिखा है कि जमीन के साथ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करना होगा। हालांकि निवेश की यह रकम लोकेशन के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है। कैसे करना होगा अप्लाई?अगर आप Reliance JIO-BP का पेट्रोल पंप डीलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए विज्ञापन में वेबसाइट का नाम दिया गया है।
आप partners.jiobp.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर एक फॉर्म मिलेगा। इसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, शहर आदि की जानकारी देनी होगी।आवेदक चाहें तो jiobp.dealership@jiobp.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 7021722222 पर 'Hi' लिखकर भी संपर्क कर सकते हैं। फ्रॉड के झांसे में आने से बचेंवेबसाइट पर कंपनी ने फ्रॉड से बचने के लिए भी सुझाव दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि उनके पास चैनल पार्टनर नियुक्तियों की सुविधा के लिए कोई एजेंट नहीं है। ऐसे में किसी भी तीसरे पक्ष से डील न करें।
ऐस करने पर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। कोई पैसे की मांग करे तो उसे बिल्कुल न दें। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। क्या है Reliance JIO-BP?यह दो कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी का जॉइंट वेंचर है। जियो-बीपी ब्रांड के तहत परिचालन करने वाले इस जॉइंट वेंचर का लक्ष्य भारत के ईंधन बाजारों में एक अग्रणी खिलाड़ी बनना है।