KVs Admission 2025: क्या आपको है नर्सरी एडमिशन को लेकर कोई शिकायत? सीधे शिक्षा मंत्री को बताएं अपनी परेशानी

Hero Image
KVs Nursery Admission 2025: प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस / डीजी कोटे की दाखिला प्रक्रिया को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि अगर किसी भी बच्चे के माता-पिता को डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के दौरान कोई गड़बड़ी या पारदर्शिता को लेकर कोई भी परेशानी सामने आ रही है या फिर शिकायत है, तो वो सीधे शिक्षा मंत्री से संपर्क कर सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि पैरेंट्स या तो उनसे मिल सकते हैं या शिक्षा मंत्री के ऑफिस में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।आशीष सूद ने कहा कि अगर कोई शख्स दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिला करवाने के नाम पर रुपये की मांग कर रहा हो, तो भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। सूद ने कहा है कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि राजधानी दिल्ली के हर गरीब और जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले। 5 दिनों में 4878 सीटें अलॉट, 1291 को नोटिस:इन दिनों प्राइवेट स्कूलों में इकनॉमिकली वीकर सेक्शन / डिसएडवांटेज ग्रुप (EWS/DG) कैटिगरी के लिए डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन चल रहा है।
इसके साथ-साथ नर्सरी, केजी और क्लास-1 में दाखिले होंगे। शिक्षा निदेशालय ने 10 मार्च को 44045 सीटों पर कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला था।पांच दिनों में 7042 सीटों पर चुने गए बच्चों के पैरंट्स वेरिफिकेशन के लिए पहुंच चुके हैं, जिसमें से 6192 के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन हुआ। 4878 बच्चों को सीटें अलॉट की गईं। अब तक 1291 उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर नोटिस जारी कर फिर से वेरिफिकेशन करवाने के लिए समय दिया गया है।शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए बीते 6 मार्च से डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता वेरिफिकेशन के लिए पहुंच रहे हैं, मौके पर ही वेरिफिकेशन कर स्कूलों में सीट अलॉट की जा रही हैं। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का प्रोसेस:6 मार्च को दिल्ली शिक्षा निदेशालय के 29 जोनल कार्यालय में 1193 बच्चों के माता-पिता वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे, जिनमें से 1096 बच्चों के डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन किए गए। जांच के बाद 834 बच्चों को दाखिले के लिए सीट दी गई, जबकि 260 बच्चों के दस्तावेजों में कमी पाई गई, उन्हें जरूरी कागजात जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किया गया।
दो जोनल कार्यालय में जरूरी दस्तावेजों में अनियमितता मिलने पर दो बच्चों की उम्मीदवारी रद्द भी की गई है।सूद ने बताया कि 7 मार्च को 2431 में से 2108 बच्चों के डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन किए गए। 1698 बच्चों को सीटें अलॉट की गईं और 410 बच्चों को पूरे कागजात जमा कराने के लिए कहा गया। 8 मार्च को तीन जोनल ऑफिस में सिर्फ 64 बच्चों के पैरंट्स पहुंचें, 43 बच्चों को सीटें अलॉट हुईं, 21 के कागजात पूरे नहीं थे। 10 मार्च को 29 जोनल कार्यालय में 3354 में से 2924 बच्चों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 2303 को सीटें दी गईं और 600 के डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई गई।