Army Agniveer Rally 2025: आज से भरें इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का फॉर्म, लेकिन पहले जान लें सबकी एज लिमिट

Hero Image
Indian Army Agniveer CEE Exam 2025: भारतीय सेना ज्वाइन करके देशसेवा करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडियन आर्मी अग्रिवीर रैली भर्ती 2025 सीईई के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक फार्मा समेत अन्य पदों पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
अग्निवीर रैली के लिए योग्य उम्मीदवारों के द्वारा अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं अग्निवीर सीईई परीक्षा जून 2025 में होनी संभावित है। जिसके लिए अभ्यर्थी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। Army Agniveer Rally Recruitment 2025: योग्यता अग्निवीर रैली भर्ती परीक्षा 2025 में अप्लाई करने के लिए अलग-अलग पदों हेतु विभिन्न योग्यता मांगी गई है। आईटी/साइबर हवलदार के पद पर बैचलर/मास्टर्स BCA/MCA/B.Tech/B.Sc/M.Sc (IT/AI/ML/Data Analytics/Data Science/Information Security) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए।
वहीं इंफॉर्मेशन ऑपरेशंस के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, सार्वजनिक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, सैन्य अध्ययन या रक्षा प्रबंधन में स्नातक/स्नातकोत्तर योग्यता मांगी गई है। वहीं जेसीओ कैटरिंग के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। उनके पास कुकरी में सर्टिफिकेट/होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी आदि में पद से संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए। जेसीओ धर्म गुरु, पंडित गोरखा, मौलवी आदि पदों पर पद संबंधिथ विषय की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।
अग्निवीर सामान्य,ड्यूटी, तकनीकी सहायक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के लिए पद के अनुसार अभ्यर्थियों का 8वीं, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Army Agniveer Rally Recruitment 2025 Notification PDF अन्य नोटिफिकेशन अभ्यर्थी आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। भारतीय सेना अग्निवीर रैली के लिए एज लिमिट क्या है? विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों हेतु अलग-अलग हाइट संबंधित योग्यता रखी गई है।
अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर के लिए हाइट 162 सेमी होनी चाहिए। वहीं जीडी टेक्निकल/ट्रेड्समैने के लिए 169 सेमी हाइट तय की गई है। जीडी महिला पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों की हाइट 162 सेमी है। अन्य पदों के लिए भी लंबाई अलग-अलग रखी गई है। दौड़ की बात करें तो इस बार 1600 मीटर दौड़ के लिए चार कैटेगिरी दी रखी गई है। वहीं अग्नीवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आधे मिनट का समय ज्यादा मिलेगा। इसकी डिटेल में जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से ही चेक कर सकेंगे। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
अग्निवीर रैली से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।