अमेरिका को चाहिए 13 लाख AI एक्सपर्ट, टेक वर्कर्स के लिए US में जॉब्स के मौके ही मौके!

AI Jobs in US: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जब से दुनिया के सामने आया है, तब से ही इसने एक बड़े सवाल को जन्म दिया है। क्या AI दुनिया में नौकरियां खाएगा या फिर बड़ी संख्या में जॉब्स पैदा करेगा? हालांकि, इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि AI की वजह से दुनियाभर में लोगों की नौकरियां गई हैं और ये सिलसिला अभी जारी रहने वाला है।
मगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ढेर सारी नौकरियां भी पैदा हो रही हैं, जिन्हें करने के लिए लोगों की जरूरत है। अमेरिकी मैनेजमेंट कंसल्टेंसी कंपनी Bain & Company ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो AI को लेकर चल रही नकारात्मक बातों के बीच सकारात्मक खबर देती है। ये गुड न्यूज उन लाखों छात्रों के लिए है, जो इस वक्त कंप्यूटर साइंस या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पास जॉब्स के ज्यादा मौके होंगे। इसकी वजह ये है कि अगले दो साल में अमेरिका में AI से जुड़ी हुईं 13 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन इन जॉब्स को करने के लिए देश में प्रोफेशनल्स की कमी है।
अमेरिका को कितने AI प्रोफेशनल्स की जरूरत?Bain & Company की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में AI प्रोफेशनल्स की सबसे ज्यादा डिमांड होगी। पिछले चार सालों में AI से जुड़ी नौकरियों में 21% की सालाना वृद्धि देखी गई है। साथ ही, AI रोल्स के लिए वेतन में भी 11% की सालाना वृद्धि हुई है। इससे पता चलता है कि फाइनेंस, हेल्थकेयर, मैन्युफेक्चरिंग और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर किस तरह AI पर निर्भर हैं। हालांकि, AI प्रोफेशनल्स की डिमांड और उनकी सप्लाई के बीच अंतर से एक गंभीर समस्या पैदा हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक अमेरिका को 13 लाख AI प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी, लेकिन उपलब्ध प्रतिभा पूल केवल 6,45,000 के आसपास ही रहेगा। इसका मतलब है कि लगभग आधे AI से जुड़े पद खाली रह जाएंगे। इस प्रतिभा की कमी की वजह से कंपनियों को या तो टैलेंट को आउटसोर्स करना होगा, या AI लागू करने में देरी करनी होगी। ये समस्या सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहींअनहै। जर्मनी, ब्रिटेन और भारत जैसे देश भी इस चुनौती का सामना कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिका को इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां पर AI अपनाने की गति तेज है।
साथ ही साथ अमेरिका टेक्नोलॉजी का हब भी है। सबसे अच्छी बात ये है कि भारतीय टेक वर्कर्स के पास अगर AI से जुड़े कोर्सेज की डिग्री होगी, तो उनके पास यहां नौकरी के भी ज्यादा अवसर होंगे। इस तरह से कहा जा सकता है कि आने वाले सालों में अमेरिका में टेक वर्कर्स को भर-भरकर नौकरियां भी मिलने वाली हैं।
Next Story