अमेरिका में फ्री में पढ़ना है? टॉप-5 कॉलेजों में विदेशी छात्रों को मिलता है एडमिशन, देखें लिस्ट


म्यूजिक के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा वाले छात्र कर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक में अप्लाई कर सकते हैं। यहां रहने-खाने के खर्च को कवर करने के लिए 'नीड-बेस्ड फाइनेंशिल एड' और ट्यूशन फीस कवर करने के लिए 'मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप' भी मिलती है। हालांकि, यहां कुछ प्रशासनिक फीस जरूर भरनी पड़ती है, जो कुछ सौ डॉलर हो सकती है। (curtis.edu)
क्वींस कॉलेज, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (CUNY)
मैथ्स या साइंस सब्जेक्ट (बायोलॉजी, केमेस्ट्री, जियोलॉजी) में असाधारण अकेडमिक प्रदर्शन करने वाले छात्र क्वींस कॉलेज, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क (CUNY) में टीचर एकेडमी में पढ़ाई के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां छात्रों को ट्यूशन फीस नहीं देनी है और मैथ्स या साइंस में डिग्री हासिल करते हुए सभी प्रशासनिक शुल्क भी भर दिए जाते हैं। यह स्कूल असाधारण शिक्षकों की एक नई पीढ़ी को तैयार करने में विशेषज्ञता रखता है। (cuny.edu)
यूनाइटेड स्टेट्स नेवल अकेडमी (USNA)
यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी (USNA) अपने यहां एडमिशन पाने वाले छात्रों को 100% फंडिंग देता है। इसमें नेवल एकेडमी मिडशिपमेन के ट्यूशन, कमरा और बोर्ड, मेडिकल और डेंटल केयर की लागत शामिल है। हर साल, लगभग 60 विदेशी आवेदकों को अकेडमी में दाखिला मिलता है। (usna.edu)
डीप स्प्रिंग्स कॉलेज

कैलिफोर्निया के रेगिस्तान के बीचोबीच बसा डीप स्प्रिंग्स कॉलेज छात्रों को चार वर्षीय ग्रेजुएशन से पहले दो साल पढ़ाकर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए तैयार करता है। यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों को 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य की स्कॉलरशिप मिलती है, जिसमें ट्यूशन, कमरा और बोर्ड का खर्च शामिल हैं। (Pexels)
बेरिया कॉलेज
अमेरिका के इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को 100% फंडिंग मिलती है, जिसमें ट्यूशन, कमरा, बोर्ड की फीस कवर होती है। कॉलेज ने बताया है कि यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्र हर साल 1000 डॉलर तक बचा लेते हैं। हालांकि, विदेशी छात्रों को कॉलेज एडमिशन फीस के तौर पर 50 डॉलर और अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए 2,200 डॉलर जमा करने की जरूरत पड़ती है। (berea.edu)