US September Intake Admission: अमेरिका में साल में तीन बार एडमिशन दिया जाता है, जिसे फॉल, स्प्रिंग और समर इनटेक के तौर पर भी जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच सबसे ज्यादा फॉल इनटेक पॉपुलर है, जिसे सितंबर इनटेक भी कहा जाता है। इस इनटेक में ढेर सारे कोर्सेज में एडमिशन का ऑप्शन होता है। स्कॉलरशिप और ग्रांट्स मिलने की संभावना भी फॉल इनटेक में अधिक होती है। साथ ही साथ छात्रों को पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप का बेहतर अवसर भी सितंबर इनटेक में ही हासिल होता है। फिलहाल अमेरिका में फॉल इनटेक के लिए क्लास की शुरुआत सितंबर 2025 से होगी, जो दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक चलने वाली है। ऐसे में जिन भारतीय छात्रों को अगले साल सितंबर इनटेक में एडमिशन लेना है, उन्हें अभी से ही कॉलेजों में अप्लाई करना शुरू कर देना चाहिए। एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय छात्रों के बीच फॉल इनटेक काफी ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि जुलाई तक उनके पास कॉलेज या स्कूल की डिग्री आ चुकी होती है और वे फिर आसानी से सितंबर में अमेरिका में क्लास शुरू कर सकते हैं। सितंबर इनटेक के फायदे क्या हैं?
- अकेडमिक ईयर की शुरुआत सितंबर से होती है, जिस दौरान टॉप यूनिवर्सिटीज के सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है।
अगर किसी को स्कॉलरशिप या ग्रांट्स के जरिए पढ़ाई करनी है, तो सितंबर में उनके पास इसके सबसे ज्यादा ऑप्शन होते हैं। सितंबर इनटेक में एडमिशन लेने के बाद भारतीय छात्रों के पास पार्ट-टाइम जॉब और इंटर्नशिप ढूंढने के लिए ज्यादा वक्त होता है। सितंबर इनटेक में ज्यादा छात्रों को एडमिशन मिलता है, जिससे क्लास में स्टूडेंट्स को अधिक लोगों के मिलने और नेटवर्किंग करने का मौका मिलता है। अमेरिका में सितंबर इनटेक में एडमिशन के बाद एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज के ज्यादा ऑप्शन भी होते हैं। सितंबर इनटेक के लिए बहुत सी यूनिवर्सिटीज आवेदन की आखिरी तारीख जल्दी सेट करती हैं, जिस वजह से छात्र बिना परेशानी के आसानी से एडमिशन ले पाते हैं। किन टॉप यूनिवर्सिटीज में सितंबर इनटेक में मिलता है एडमिशन?सितंबर इनटेक में एडमिशन देने वाले संस्थानों में अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इन संस्थानों में नवंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच ही अप्लाई करने का मौका होता है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी टॉप यूनिवर्सिटीज हैं, जो सितंबर इनटेक में अपने टॉप कोर्सेज में एडमिशन देती हैं। सितंबर इनटेक में एडमिशन की टाइमलाइन क्या है?
- नवंबर 2024: इस वक्त तक आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर लेने चाहिए, जिसमें IELTS/TOEFL स्कोर, GMAT, GRE स्कोर शामिल है। साथ ही साथ ट्रांस्स्क्रिप्ट, लेटर ऑफ रिकमेंडेशन और निबंध भी तैयार कर लेना चाहिए।
दिसंबर 2024-जनवरी 2025: सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने के बाद आपको शॉर्टलिस्ट की गई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहिए। एप्लिकेशन फीस भी इसी समय भरना होता है। मार्च-अप्रैल 2025: इस समय आपके जरिए किए गए आवेदन पर कॉलेज का जवाब आ जाएगा कि वह एडमिशन देगा या नहीं। हालांकि, इस दौरान आपको एप्लिकेशन पर नजर रखनी चाहिए और इंटरव्यू के लिए तैयारी करती रहनी चाहिए।
मई-जून 2025: जिस भी यूनिवर्सिटी से आपको एडमिशन का ऑफर लेटर मिला है, उसे चुन लीजिए और फीस भरकर वीजा लेने की तैयारी शुरू कर दीजिए। जुलाई 2025: अमेरिकी दूतावास जाकर स्टूडेंट वीजा के लिए इंटरव्यू दीजिए और फिर इसमें पास होकर वीजा हासिल कर लीजिए। अगस्त 2025: वीजा मिलने के बाद अपना बैक पैक करिए और फिर अमेरिका के लिए रवाना हो जाइए। सितंबर से आपकी क्लास भी शुरू हो जाएंगी। हालांकि, स्टूडेंट्स हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें क्लास शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले अमेरिका पहुंच जाना चाहिए, ताकि वे वहां के माहौल में ढल पाएं।