Rajasthan CET Answer Key Download: एक क्लिक में चेक करें राजस्थान ग्रेजुएट लेवल परीक्षा आंसर की, इंतजार खत्म!
RSMSSB CET Answer Key Link 2024: राजस्थान में रहने वाले सभी ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आंसर की आ चुकी है। यह परीक्षा ग्रेजुएट लेवल (2024) के लिए 27 और 28 सितंबर, 2024 को चार चरणों में आयोजित की गई थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रारंभिक उत्तर कुंजी और मास्टर प्रश्नपत्र अपलोड कर दिए हैं।परीक्षा में अलग-अलग कोड के प्रश्नपत्र थे, जिनको A17, A15, A11 और B23 नाम दिए गए हैं।
आप सभी अपनी परीक्षा के प्रश्नपत्र के कोड के अनुसार उत्तर कुंजी देख सकते हैं। राजस्थान सीईटी पर आपत्ति दर्ज कराते समय प्रश्न संख्या और उत्तर विकल्प का क्रम बिल्कुल वैसे ही लिखना जरूरी है जैसे मास्टर प्रश्नपत्र में दिया है। गलत जानकारी देने पर या समय सीमा के बाद आपत्ति दर्ज कराने पर ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होगा।राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा आंसर की लिंक - Rajasthan CET Answer Key Download Link RSMSSB CET Answer Key Objection: आंसर की पर आपत्ति उठाने का मौकाराजस्थान सीईटी आंसर की जारी होने और चेक करने के बाद अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब गलत है, तो आप RSMSSB को अपनी आपत्ति को भी दर्ज करा सकते हैं।राजस्थान सीईटी को लेकर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको प्रति प्रश्न 100 रुपये फीस भी देनी होगी।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए RSMSSB वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए 28 नवंबर 2024, रात 11:59 बजे तक लास्ट डेट भी रखी गई है।
Next Story