US OPT Visa: अमेरिका में पढ़ाई के बाद जॉब के लिए OPT वीजा कैसे मिलता है, शर्तें क्या हैं? ये है 'गोल्डन टिकट' का रास्ता
US OPT Explained: अमेरिका दुनियाभर से छात्रों को अपने यहां पढ़ने के लिए इसलिए आकर्षित कर पाता है, क्योंकि यहां डिग्री खत्म होते ही स्टूडेंट्स के पास नौकरी के अवसर होते हैं। एप्पल, गूगल से लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस, मॉर्गन स्टैनली जैसी टॉप कंपनियां अमेरिका में मौजूद हैं, जहां छात्रों को जॉब मिल जाती है। कोर्स खत्म होने के बाद छात्रों को जॉब करने के लिए OPT वीजा की जरूरत पड़ती है। ऐसे में छात्रों के लिए OPT वीजा के बारे में जानना बेहद जरूरी है, तभी वे यूएस में नौकरी कर पाएंगे। OPT का फुल फॉर्म 'ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग' है, जो यूएस सिटिजिनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) के जरिए दिया जाता है। ये वीजा उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने किसी अमेरिकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अब वे देश में अपने कोर्स से जुड़ी नौकरी करना चाहते हैं। जिन छात्रों को ग्रेजुएशन के 90 दिनों के भीतर नौकरी मिल जाती है, उन्हें 12 महीने या कहें एक साल के लिए OPT वीजा मिलता है। STEM डिग्री वाले छात्रों को OPT वीजा का दो साल का एक्सटेंशन भी दिया जाता है। कितने तरह का OPT वीजा होता है?अमेरिका में F-1 स्टूडेंट वीजा पर पढ़ने आए छात्रों के लिए दो तरह का 'ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग' वीजा होता है। इसमें पहला F1 Pre-Completion OPT Visa और दूसरा F1 Post-Completion OPT Visa है। दोनों ही वीजा के अपने-अपने महत्व हैं। आइए अब इन दोनों के बारे में जानते हैं। F1 Pre-Completion OPT Visa:
अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों को ये वीजा तब दिया जाता है, जब उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है। मगर वे देश में काम करना चाहते हैं, लेकिन उनकी जॉब कुछ समय के लिए ही होती है। आमतौर पर पार्ट-टाइम जॉब के लिए ये वीजा मिलता है। ऐसे में छात्र पढ़ाई के साथ-साथ हर हफ्ते सिर्फ 20 घंटे ही काम कर सकते हैं, जबकि छुट्टियों के समय उनके पास फुल-टाइम जॉब का ऑप्शन होता है। F1 Post-Completion OPT Visa:
ये वीजा उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने किसी अमेरिकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वे देश में नौकरी करना चाहते हैं। जिन लोगों को ये वीजा मिलता है, वो अमेरिका में पार्ट-टाइम नौकरी भी कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर मौकों पर छात्र इस वीजा के मिलने पर एक साल तक काम करते हैं और फिर अपना वीजा दूसरे किसी वर्क वीजा में बदलवा लेते हैं। STEM OPT एक्सटेंशन क्या है?अमेरिका में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र STEM कोर्सेज यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स से जुड़े प्रोग्राम्स की पढ़ाई करते हैं। उनके पास ऑप्शन होता है कि वे पहले OPT पर एक साल तक काम कर लें और फिर दो साल के एक्सटेंशन के लिए अप्लाई करें। इस तरह STEM कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले छात्र ग्रेजुएशन के बाद तीन साल तक नौकरी करने के योग्य होते हैं। STEM कोर्सेज पढ़ने वाले छात्रों को H-1B वीजा जैसे स्किल वर्कर्स वीजा मिलने का चांस भी ज्यादा होता है। OPT वीजा का एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया क्या है?
- आवेदक के पास F-1 वीजा होना चाहिए।
अगर किसी को अमेरिका में पढ़ाई के बाद या उसके दौरान नौकरी करनी है तो उन्हें ऊपर बताई गई शर्तों का पालन करना होगा। छात्र uscis.gov पर जाकर OPT वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स भी मिल जाएगी।
Next Story