सारा अली खान और इब्राहिम को इस तरह रोते-बिलखते देख हैरान हुए लोग, थ्रोबैक वीडियो देख लोग पूछ रहे कैसे-कैसे सवाल

सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफ के अलग-अलग पन्नों को फैन्स के साथ शेयर किया है। सारा अली खान ने जब फिल्मों में एंट्री नहीं की थी, तब भी सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट शेयर करती थीं। सारा का एक पुराना वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब छाया है जिसमें और उनका भाई चीख-चीखकर रोते दिख रहे हैं। हालांकि, कोई लोगों को ये भी लग रहा है कि दोनों रो नहीं बल्कि हंस रहे हैं। इस वीडियो में सारा के पुराने दिनों की झलकियां हैं। इसमें उनके साथ उनका छोटा भाई इब्राहिम भी साथ देता दिख रहा है। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि दोनों खूब जमकर रो रहे हैं। हालांकि गौर से देखने के बाद आपको पता लगेगा कि ये दोनों सच में नहीं रो रहे हैं बल्कि रोने की नकल कर रहे हैं।
लोगों ने पूछा- ये इस तरह सीना पीट-पीटकर क्यों रो रही हैं?सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सारा की वो झलकियां हैं जब उनका वजन 96 किलो के आसपास हुआ करता था। जहां लोग उस उम्र में सारा की एक्टिंग देखकर लोग हैरान हैं, वहीं काफी लोग ये सोच रहे हैं कि सारा ने आखिर ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कैसे किया। कई लोगों ने लिखा है- इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये आज वाली सारा अली खान हैं। एक और ने कहा है- ये इस तरह सीना पीट-पीटकर क्यों रो रही हैं? वहीं किसी ने लिखा- इन्हें देख कौन कहेगा कि ये सब ड्रामा है।
फिल्मों में आने से पहले अपना 46 किलो वजन कम किया थाबता दें कि सारा ने फिल्मों में आने से पहले अपना 46 किलो वजन कम किया है। पहले वो 96 किलो की हुआ करती थीं। इसके लिए सारा ने कड़ी मेहनत और लाइफ में डिसीप्लीन पर काम किया। खाने-पीने को लेकर अपनी खराब आदतों को बदला और फिर उन्होंने स्वाद के लिए खाने की जगह न्यूट्रिशन के लिए खाना शुरू किया। सारा की फिटनेस जर्नी न्यूयॉर्क से शुरू हुई। पिज़्ज़ा प्रेमी सारा की लाइफ में सलाद ने जगह ली और वर्कआउट के साथ-साथ योग करना शुरू किया।
सारा अली खान की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो सारा ने 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। हाल ही में सारा अली खान अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ 'स्काई फोर्स' में नजर आई थीं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' है, जो इसी साल रिलीज होनी है।
Next Story