'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च पर उदित नारायण की बातें सुन रुक नहीं रही सबकी हंसी, कहा-ये भी अभी रिलीज होना था

उदित नारायण का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पप्पी को लेकर बातें कह रहे हैं। दरअसल, उदित जिस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे, उसका नाम 'पिंटू की पप्पी' है। Pintu Ki Pappi Trailer 2 के लॉन्च पर उदित नारायण ने अपने उस Kissing वीडियो का भी जिक्र किया जिसकी चर्चा इन दिनों जोरों पर है।विधि आचार्य द्वारा प्रड्यूस इस फिल्म 'पिंटू की पप्पी' में सुशांत, जान्या जोशी और विधि हैं। शिव हारे निर्देशित इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में विजय राज, मुर्ली शर्मा, अली असगर, सुनील पाल, अदिति सनवाल जैसे कई सितारों के अलावा गणेश आचार्य भी हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसे अपनी होनेवाली दुल्हन नहीं मिल पा रही।
सोशल मीडिया पर लोगों ने मिक्स्ड रिव्यूज़ दिएये फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मिक्स्ड रिव्यूज़ दिए हैं। हालांकि, ट्रेलर में विजय राज की एंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि, फिल्म से ज्यादा चर्चा इस वक्त ट्रेलर लॉन्च इवेंट की हो रही है। यहां बतौर गेस्ट सिंगर उदित नारायण हाजिर थे। लोग बोले- उदित नारायण ने अच्छी तरह से खुद को कवर किया हैइस मौके पर उदित ने जो कुछ कहा, उसे सुनकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ये भी एक इत्तेफाक है कि अभी ही ये भी रिलीज होना था। वैसे वो 2 साल पहले का वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का जो आप देख रहे हैं इन दिनों। तो बधाई देता हूं आपको।' हालांकि, उनकी ये बातें सुनकर लोगों ने ये भी कहा है कि उदित नारायण ने अच्छी तरह से खुद को कवर किया है। एक ने कहा- कमाल है, ये खुद को ही ट्रोल कर रहे हैं।
Next Story