'हालत खराब हो गई है...' आशीष चंचलानी पहुंचे जिम, पपाराजी ने पूछा कहां गायब थे? तो मजाक-मजाक में कस दिया तंज!

Hero Image
यूट्यूबर आशीष चंचलानी को मुंबई में एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया। वो समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में नजर आए थे, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक कॉमेंट किया था और इसके बाद बवाल मच गया था। समय, रणवीर से लेकर शो में नजर आए आशीष के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए थे। खूब आलोचना भी हुई थी। अब धीरे-धीरे आशीष की जिंदगी पटरी पर आती दिख रही है।Ashish Chanchlani को मुंबई में देखा गया, जहां वो जिम जा रहे थे। जब पपाराजी ने उनसे पूछा कि बहुत दिनों बाद नजर आए हैं तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए जवाब दिया, 'इधर-उधर घूमके, पूरा इंडिया टूर करके, हालत खराब हो गई है।'
आशीष को मामले में मिली अग्रिम जमानत मालूम हो कि शुक्रवार को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 'इंडियाज लेटेंट शो' को लेकर हुए विवाद के बाद सिटी पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के संबंध में आशीष को अग्रिम जमानत दे दी। जस्टिस मृदुल कुमार कलिता ने ये आदेश पारित किया। उनके वकील ने पीटीआई से कहा था, 'केस डायरी देखने के बाद हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अग्रिम जमानत दे दी।' इमोशनल हो गए थे आशीष
कुछ दिनों पहले आशीष ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वो कह रहे थे, 'लड़ लेंगे हालातों से, देखें हैं ऐसे मुश्किल समय, इससे भी कुछ नया सीख लेंगे। मैं आप सभी से बस यही रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरी फैमिली और मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना। जब भी मैं वापस आऊं, मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो गया होगा, लेकिन तब भी सपोर्ट करना। मैं कड़ी मेहनत करूंगा, जैसे हमेशा करता हूं। बस ध्यान रखिए सब लोग अपना।'