बदायूं में तेज रफ्तार कार पुलिस स्टेशन की बाउंड्री वाॅल से टकराई, PRD जवान की मौत, चालक पर केस दर्ज

Hero Image
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मुजरिया थाने गेट की बाउंड्री वाॅल में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे की चपेट में आए पीआरडी जवान की मौत हो गई है, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दरअसल बदायूं में दिल्ली-मेरठ हाईवे किनारे स्थित मुजरिया थाने के गेट की दीवार से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार आ टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थाने का गेट क्षतिग्रस्त होने के साथ बाउंड्री वाॅल ढह गई।मृत पीआरडी जवान की पत्नी ने कार चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।मुजरिया थाना इलाके गांव पातरचोहा के रहने वाले महेन्द्र (55 वर्ष) पुत्र जागन सिंह पीआरडी जवान थे, उनकी ड्यूटी मुजरिया थाने पर चल रही थी। बीती रात पीआरडी जवान की ड्यूटी थाने से कुछ दूर स्थित प्रथमा बैंक पर थी। इस दौरान वो थाने में जा रहे थे कि सहसवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार थाने गेट में आ घुसी और वो इस हादसे के चपेट में आ गए।
इससे उनकी मौत हो गई है। थाने का गेट क्षतिग्रस्त हो गया और बाउंड्री वाॅल की दीवार गिर गई है। कार चालक बरेली रेफरथाने के अंदर से पुलिसकर्मी दौड़कर घटनास्थल की तरफ पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने खून से लथपथ पीआरडी जवान को देखा और कार चालक बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन-फानन में दोनों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया, जहां डाॅक्टर ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार चालक की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए बरेली रेफर किया गया है। मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया केससूचना के बाद मृतक पीआरडी जवान के परिजन भी मौके पर आ गए, जहां कोहराम मच गया।
इसके बाद मृतक पीआरडी जवान की पत्नी की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि पीआरडी जवान की पत्नी नीरेश की तहरीर पर चालक आलोक गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार को कब्जे में ले लिया गया है।