IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने सचिन के अंदाज में लगाया अपने टेस्ट करियर का पहला छक्का, शॉट ने लूट ली महफिल
पर्थ: रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला टेस्ट ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर यानी शुक्रवार से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भले ही काफी निराशाजनक रहा। लेकिन डेब्यू कर रहे 21 साल के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। वह टीम इंडिया के ऑल आउट होने से पहले आखिरी दम तक लड़ते रहे। उन्होंने अपनी पारी में अच्छा लड़ाकूपन दिखाया। अपनी पहली टेस्ट इनिंग्स में नीतीश रेड्डी ने एक गजब का सिक्स भी लगाया, जिसने महफिल लूट ली। नीतीश रेड्डी ने मारा सचिन जैसा छक्का
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने अपर कट शॉट से सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। ठीक उसी अंदाज में नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला छक्का जड़ा। उन्होंने अपने आईपीएल टीम के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर गजब का छक्का मारा। बता दें कि नीतीश औक कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
भारतीय टीम की पारी का 48वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस डाल रहे थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी स्ट्राइक पर थे। कमिंस ने रेड्डी को तेज गति से बाउंसर डाली। नीतीश ने बहुत चतुराई के साथ उस गेंद पर अपर कट शॉट खेल दिया और विकेट के पीछे से पूरे 6 रन बटोर लिए। उनके इस छक्के की वीडियो खुद स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर शेयर की है। भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 21 साल के रेड्डी ने इस पारी में भारत के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग्स में छक्के के अलावा 6 चौके भी लगाए थे। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 37 रन की अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 4 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने भी लिए।
Next Story