IND vs AUS: गजब अंपायर है...! बैट पैड पर लगा, फिर भी दे दिया कैच आउट... केएल राहुल के विकेट पर बड़ा विवाद
पर्थ: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले और कोई विवाद न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में आज से खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन केएल राहुल एक छो पर खड़े हुए तो भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि, उस वक्त टीम इंडिया और उसके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा, जब केएल राहुल को थर्ड अंपायर ने विवादित रूप से आउट करार दिया, जबकि कमेंटेटर इससे हैरान दिखे। दूसरी ओर, केएल राहुल को भी इस फैसले पर यकीन नहीं हो रहा था।दरअसल, यह सब हुआ मिचेल स्टार्क की ओर से फेंके गए 23वें ओवर में। मिचेल स्टार्क की गेंद केएल राहुल के बगल से गुजरी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त अपील की। फील्ड अंपायर ने ना कहा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस ले लिया। इस पर थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखा और केएल राहुल के खिलाफ फैसला सुनाया। इस पर राहुल निराश होकर पवेलियन की ओर चल पड़े, लेकिन उनके चेहरे से पता चल रहा था कि वह इस फैसले की उम्मीद नहीं कर रहे थे। वह झुंझलाहट में दिख रहे थे।
वीडियो में देखने पर लग रहा था कि गेंद बैट को पास कर गई है, जबकि उससे पहले ही बैट पैड पर लग गई थी। स्निकोमीटर में इसी की आवाज आई। यहां थर्ड अंपायर को इसका ध्यान देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने बिना समय लिए अपना फैसला सुना दिया। कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटरों को इस बात पर आपत्ति थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला हजम करने लायक नहीं है। अंपायर को थोड़ा अधिक सजग होना चाहिए था। खैर, केएल राहुल 74 गेंदों में 3 चौके के दम पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उनसे पहले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो चुके थे, जबकि विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल का विकेट 47 रनों के टीम स्कोर पर गिरा।
Next Story