विदेशी प्लेयर्स, ICC और... इन 3 वजहों के चलते अगले 3 साल के लिए एक साथ IPL शेड्यूल का ऐलान
अधिकतर पूर्ण सदस्य देशों के विदेशी खिलाड़ियों को अपने बोर्ड से अगले तीन सीजन के लिए IPL में खेलने की अनुमति मिल गई है। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है, जिसके खिलाड़ी 2008 में ओपनिंग सीजन के बाद से ही टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। अगले तीन सीजन के लिए अभी से शेड्यूल फिक्स होने का मतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों को पता होगा कि उन्हें अपनी फ्रैंचाइजी के लिए आईपीएल खेलने कब आना है।
ICC का काम आसान
आईपीएल के अगले तीन सीजन के लिए शेड्यूल आने का मतलब है आईसीसी का काम आसान। दरअसल, आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग है। विश्व का हर खिलाड़ी इस कैश रीच टूर्नामेंट का हिस्सा होना चाहता है, ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अपने कार्यक्रम इस टूर्नामेंट के हिसाब से तय कर सकती है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बन पाए।
फ्रैंचाइजी और प्लेयर्स दोनों को फायदा
तीन सीजन के शेड्यूल का ऐलान आईपीएल की बढ़ती प्रमुखता और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में इसकी स्थापित विंडो को दर्शाती है। यह फ्रैंचाइजी और खिलाड़ियों दोनों के लिए बेहतर प्लानिंग का साधन बनेगी। फ्रैंचाइजी को पता होगा कि वो अपने प्लेयर्स के साथ कब-कब कैम्प लगा सकते हैं और भविष्य की तैयारी कर सकते हैं।