5 कारण, क्यों रोहित शर्मा को अब 2027 तक कप्तानी से नहीं हटा सकेगा बोर्ड, टेस्ट भी खेलते रहेंगे!


रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म पर भले ही लगातार सवाल उठ रहे हों, लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में अभी भी उनका कोई जवाब नहीं है। रोहित टी20 से रिटायर हो चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे में खेलते हैं। रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी के भी हर एक मुकाबले में टीम इंडिया को तेजी से शुरुआत दी। वहीं फाइनल में तो रोहित ने 76 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला खूब चलता है ऐसे में वह अभी 2 साल आसानी से खेल सकते हैं।
रोहित जैसा कप्तान नहीं
पूरी दुनिया एक बात मानती है कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा जितना तगड़ा कप्तान वनडे में कोई नहीं है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे का वर्ल्ड कप फाइनल खेला। वहीं टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड और चैंपियंस ट्रॉफी भी रोहित की ही कप्तानी में ही फतह हासिल की। ऐसे में रोहित अगले 2 साल आसानी से टीम इंडिया के कप्तान रह सकते हैं।
फिटनेस का मसला नहीं

रोहित शर्मा के साथ फिटनेस का कोई मसला नहीं है। भले ही वह देखने में बाकी क्रिकेटर्स जितने पतले ना हों, लेकिन उनकी मैच फिटनेस शानदार है। रोहित मैदान पर गेंद को रोकने के लिए जमकर डाइव लगाते हैं। रन लेने के लिए दौड़ते वक्त वह कभी भी थके हुए नजर नहीं आते। उन्होंने पिछले कुछ समय में कई लंबी पारियां खेली हैं और कुछ शानदार कैच भी लपके हैं। ऐसे में रोहित और लंबा खेल सकते हैं।
टेस्ट में हासिल करनी होगी लय
रोहित शर्मा टेस्ट में खराब फॉर्म से जरूर जूझ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। रोहित के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई और वह लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए। लेकिन रोहित ने पिछले कुछ समय में कई बार ऐसे बुरी फॉर्म से निकलकर फॉर्म में वापसी की है। ऐसे में वनडे में लगातार रन आने के बाद वह टेस्ट में भी वापसी कर सकते हैं। भूलना नहीं चाहिए रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था।
खिलाड़ियों में रहती है एकता

रोहित की कप्तानी में टीम के खिलाड़ियों के बीच काफी एकता रहती है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी रोहित की काफी इज्जत करते हैं और उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में बतौर कप्तान रोहित अभी भी काफी शानदार हैं। टीम का हर एक खिलाड़ी रोहित की कप्तानी से खुश रहता है।