IND Vs NZ क्रिकेट के रोमांच के बीच छाया मातम, घर में फाइनल मैच देखते समय छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

Hero Image
कौशल किशोर त्रिपाठी, देवरिया: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखते समय एक छात्रा की अचानक मौत हो गई। घटना के दौरान छात्रा अपने परिजनों के साथ टीवी पर क्रिकेट मैच देख रही थी। मैच देखते समय छात्रा की मौत होने पर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। छात्र के पिता ने बताया कि फर्स्ट ईनिंग मैच देखने के बाद वह मार्केट सब्जी लेने चले गए। घरवालों ने फोन पर घटना की जानकारी दी तो भाग कर घर पहुंचे और बेटी को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृत छात्रा अपने माता-पिता के इकलौती संतान थी। परिजनों के साथ क्रिकेट मैच देख रही थी छात्रा
लार थाना क्षेत्र के राउतपार पांडेय गांव निवासी अजय पांडेय देवरिया में एडवोकेट है। वह शहर के आईटीआई चौराहे के पास मकान बनवाकर सपरिवार रहते हैं। उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका है। उनकी इकलौती बेटी शहर के स्कालर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी। रविवार की दोपहर में छात्रा परिजनों के साथ भारत न्यूजीलैंड के बीच चल रहा क्रिकेट मैच देख रही थी। बताया जाता है कि पहला ओवर पूरा होने के बाद अचानक छात्रा बेहोश हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया मौत की वजह क्रिकेट का सदमा नहीं, बल्कि दुखद संयोग
छात्रा के पड़ोसियों ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और पढ़ाई में काफी मेहनती थी। उसकी मौत का हम सभी को दुख है। छात्रा के पिता अजय पाण्डेय ने बताया कि क्रिकेट मैच देखने के दौरान सदमा मौत की वजह नहीं है। बल्कि यह एक दुखद संयोग है। क्योंकि जब हादसा हुआ तब तक भारत का कोई विकेट नही गिरा था और विराट कोहली अभी क्रीज पर नहीं पहुंचे थे।