बदायूं संपूर्ण समाधान दिवस में किसान ने अधिकारियों के सामने खुद पर डाला केरोसिन, आग लगाने से पहले पकड़ा

Hero Image
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में एक किसान ने अचानक से अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान हडकंप सा मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त किसान को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।किसान रमेश यादव पुत्र रोशन सिंह के मुताबिक उसकी वर्तमान में आलू की फसल तैयार खड़ी है।
पिछले लगभग 7 महीने से वो मनरेगा के तहत चकरोड बनाने की गुहार लगा रहा था। इस दौरान उसने संपूर्ण समाधान दिवस और तत्कालीन विकास खंड अधिकारी को चकरोड बनाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया। हालांकि कछुआ चाल चल रही कार्रवाई से थक हार कर आज रमेश यादव ने बिसौली संपूर्ण समाधान दिवस में डीजल की केन लेकर पहुंचा। एसडीएम राशि कृष्णा जनता की समस्याएं सुन रही थी और अचानक से उसने केरोसिन अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। जांच के लिए टीम बनाई गईआनन-फानन में मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका।
इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कानूनन कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं बदायूं डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि किसान रमेश यादव द्वारा शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर आज तहसील बिसौली के समाधान दिवस में अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर पहुंचने का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है। शीघ्र ही इस मामले में जो दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई कर उचित न्याय दिलाया जाएगा।