आधी अधूरी तैयारियों से टला नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानिए अब कब तक मिलेगा एयरोड्रम लाइसेंस
प्रवेश सिंह, ग्रेटर नोएडा: आधी-अधूरी तैयारियों की वजह से नोएडा एयरपोर्ट का अप्रैल में होने वाला उद्घाटन टल गया है। लखनऊ में सीएम की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मैराथन मीटिंग में सामने आया कि मई से पहले एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिल पाएगा। इसके बाद ही एयरपोर्ट के संचालन की तारीख तय होगी। वहीं एयरपोर्ट के संचालन की शुरुआत घरेलू फ्लाइट से होगी।
इंटरनैशनल फ्लाइट इसके बाद चालू होगी। एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनैशल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) ने मंगलवार को इसके बारे में सूचना जारी कर बताया कि अब मई में एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। इस बैठक में यापल, नायल, डीजीसीए, टाटा प्रॉजेक्ट के सीईओ व टीम समेत अन्य विभागों के प्रमुख भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में सामने आया कि 30 अप्रैल को भी एयरपोर्ट का कमर्शल संचालन शुरू होना संभव नहीं है क्योंकि एयरपोर्ट पर तैयारी अभी उस स्तर की नहीं हैं। समीक्षा बैठक के दौरान अधूरी तैयारी पर संबंधित विभागों व अधिकारियों पर सीएम की नाराजगी की बात भी सामने आ रही है।नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर तैयारी जोरों पर थी।
बार-बार यह दावा किया जा रहा था कि अप्रैल से एयरपोर्ट का संचालन शुरु किया जाएगा। पिछले दिनों डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। इसमें सामने आया कि अभी एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग तैयार नहीं है। इंटरनैशनल फ्लाइट टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह तैयार होने के बाद ही शुरू की जा सकती है। इस मीटिंग के दौरान एयरपोर्ट के संचालन की संभावित तारीख 30 अप्रैल मानी जा रही थी। इसमें संभावना मानी जा रही थी कि यदि 30 अप्रैल से एयरपोर्ट का संचालन शुरू होता है तो डोमेस्टिक फ्लाइट के साथ ही चालू हो पाएगा।
इंटरनैशनल फ्लाइट का चालू होना अभी संभव नहीं है। टर्मिनल बिल्डिंग की देरी ने फंसाया पेंचएयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा काम टर्मिनल बिल्डिंग का अधूरा है। इसमें अभी यात्री सुविधाएं तैयार करने में वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि पिछले साल इसकी छत बनाने के लिए स्टील मिलने में देरी होना भी एक वजह है। इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का 100 प्रतिशत कंप्लीट होना जरूरी है लेकिन अभी स्थिति यह है कि टर्मिनल बिल्डिंग घरेलू फ्लाइट के लिए भी तैयार नहीं है। इसके चलते अप्रैल में इसका संचालन तमाम कोशिशों के बाद भी शुरू नहीं हो पाएगा।
अप्रैल से संचालन का था दावाबता दें कि इस एयरपोर्ट के संचालन की पहली डेडलाइन अक्टूबर 2024 थी। इसके बाद कंपनी ने अप्रैल में शुरू होने की घोषणा की थी। अब अप्रैल नजदीक आने पर भी एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार नहीं है। दिसंबर में यहां विमान की सफल लैंडिंग भी हो चुकी है। इसके बाद यापल ने एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया था।
Next Story