आमिर खान को अनिल कपूर की नकल करना पड़ा था भारी, 10 फिल्में कर ली थीं साइन, बोले- दलदल में फंस चुका था, रोता था
आमिर खान एक ऐसे स्टार हैं, जो एक समय पर एक ही फिल्म करते हैं, फिर चाहे उसमें एक साल लगे या फिर चार साल। लेकिन साल 1988 में जब आमिर ने 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया था, तो उन्होंने एक साथ 10 फिल्में साइन कर ली थीं। वो फिल्में इतनी खराब थीं कि एक्टर घर जाकर रोते थे। आमिर ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया, और बताया कि उन्हें 'वन फिल्म वंडर' कहा जान लगा था।आमिर खान ने हाल ही जावेद अख्तर के साथ बातचीत में बताया कि डेब्यू के बाद उन्हें 400 फिल्मों का ऑफर मिला था, पर उस वक्त उनमें सही फिल्में चुनने की समझ नहीं थी। आमिर खान बोले- मैंने एक साथ 10 फिल्में साइन कर लींआमिर बोले, 'उस वक्त एक्टर्स एक साथ 30 से 50 फिल्मों पर काम करते थे। दिलचस्प बात यह है कि अनिल कपूर ने सबसे कम 33 फिल्में कीं। इसे देखते हुए, मैंने एक साथ 9-10 फिल्में साइन कर लीं। हालांकि, जिन निर्देशकों के साथ काम करने का मैंने सपना देखा था, उनमें से किसी ने भी मुझे कोई रोल ऑफर नहीं किया।'

Next Story