IRCTC की तेजस एक्सप्रेस में एडवांस बुकिंग करना आसान, नियमों का करना होगा पालन, ताकि आगे ना हो कोई परेशानी
तेजस एक्सप्रेस का डिजाइन काफी खास है। यात्रियों के आरामदायक सुविधा के लिए काफी कंफर्टेबल सीट बनाई गई है। बता दें, तेजस एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार की सुविधा दी गई है। जिसमें एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 56 सीटें और एसी कार के लिए 9 कोच हैं, जिसमें प्रत्येक में 78 सीटें उपलब्ध हैं। बता दें, ट्रेन में एक समय में 736 यात्री सफर कर सकते हैं।
ट्रेन में होती हैं एयर होस्टेस
तेजस एक्सप्रेस में फ्लाइट की तरह ही एयर होस्टेस होती हैं, जो यात्रियों की हर जरूरत का ख्याल रखती है। तेजस एक्सप्रेस में ऑटोमैटिक दरवाजे, अटेंडेंट बटन, सीट के ऊपर फ्लैश लाइट, गैंग वे पर हाई क्वालिटी कैमरे जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल यात्री सफर के दौरान कर सकते हैं।
ट्रेन में खास सुविधाएं
यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर प्रकार की सुविधाएं दी गई है। जिसमें मूविंग टॉकीज की सुविधा,फायर स्मोक डिटेक्शन अलार्म, ऑटोमेटिक डस्टबिन, कंफर्टेबल सीट के साथ-साथ स्टेशन की जानकारी के लिए एलईडी बोर्ड की सुविधा मौजूद है। बता दें, प्रत्येक कोच में एक आरओ वॉटर फिल्टर की सुविधा दी गई है, ताकि सभी यात्रियों को साफ पानी मिले। इसी से साथ चाय और कॉफी वेंडिंग मशीनें भी उपलब्ध हैं।
भोजन, जिसमें नाश्ता, नाश्ता, शाम की चाय और रात का खाना शामिल है। खाना एयरलाइन सर्विस के समान ट्रॉलियों के माध्यम से परोसा जाता है। रेल मंत्रालय के अनुसार, टिकट बुकिंग के समय फूड चार्ज शामिल किया जाता है, ताकि यात्री अपने अनुसार बुकिंग कर सके।
तेजस एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग के क्या नियम हैं
तेजस एक्सप्रेस के टिकट केवल IRCTC वेबसाइट (www.irctc.co.in) या " IRCTC Rail Connect" ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। बता दें, रेलवे काउंटर पर टिकटों को नहीं बेचा जाएगा। इसी के साथ IRCTC के अथॉराइज्ड एजेंट्स के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं। वहीं किराए की बात करें, तो तेजस एक्सप्रेस का किराया कैटेगरी और रूट के अनुसार अलग-अलग होता है।
तेजस एक्सप्रेस में बुकिंग के नियम
तेजस एक्सप्रेस में ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें, एडवांस बुकिंग की टिकट 60 दिन पहले तक बुक की जा सकती है। इसी के साथ बता दें, टिकट की बुकिंग में कोई छूट नहीं दी जाएगी, सिर्फ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे निःशुल्क सफर कर सकते है, हालांकि उन्हें कोई सीट कंफर्म नहीं दी जाएगी। इसी के साथ बता दें, तेजस एक्सप्रेस इंटरनेशनल यात्रियों के लिए एक्जीक्यूटिव चेयर क्लास में 5 सीटों और एसी चेयर क्लास में 50 सीटों का विदेशी टूरिस्ट कोटा की सुविधा प्रदान करती है।
ये है ट्रेन का शेड्यूल
रेल मंत्रालय के अनुसार, तेजस एक्सप्रेस लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलती है, जो केवल 6 घंटे 15 मिनट में अपनी यात्रा को कवर करती है। बता दें, ट्रेन सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलती है और कानपुर सेंट्रल और गाजियाबाद में रूकती है।
- लखनऊ से नई दिल्ली: सुबह 06:10 बजे प्रस्थान, दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी।
- नई दिल्ली से लखनऊ: दोपहर 03:35 बजे प्रस्थान, रात 10:05 बजे पहुंचेगी।