दाम के मामले में सीलमपुर को फेल करती है पानीपत की कंबल मार्केट, यहां किलो में खरीदें अपने पसंदीदा ब्लैंकेट

Hero Image
देश में कई ऐसी मार्केट हैं, जहां आपको हर सामान काफी सस्ते में मिल जाएगा। वहीं सर्दियां आ चुकी हैं, ऐसे में अगर आप सस्ते कंबल की मार्केट तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको सीलमपुर मार्केट के अलावा ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां किलो के भाव से कंबल आसानी से मिल जाएंगे। सबसे खास बात ये है कि इस मार्केट में कंबल की क्वालिटी एक नंबर की होती है। वहीं इस मार्केट तक पहुंचना भी सबसे आसान है। आइए जानते हैं मार्केट के बारे में। (All representative photos- wikimedia commons)
सीलमपुर बाजार के बारे में

कंबल की ये मार्केट पानीपत में है। जहां आपको बेहतरीन डिजाइन के और शानदार क्वालिटी के कंबल देखने को मिलेंगे। यही नहीं थोक के भाव में कंबल खरीदने के लिए ये एक अच्छी जगह है। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आप अपने अनुसार मोल-भाव भी कर सकते हैं। बता दें, ये मार्केट धारी वाला चौक, हनुमान मंदिर के पास, पानीपत, हरियाणा में है।


किफायती है कंबल मार्केट

पानीपत की कंबल मार्केट आम लोगों के लिए एक किफायती मार्केट है। जहां हर क्लास के लोग आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। यही नहीं जिन लोगों की कंबलों की दुकानें हैं, वो भी यहां से खूब खरीदारी करते हैं। बता दें, कंबल की बेसिक डिजाइन से लेकर शानदार मिंक कंबल (mink blanket) के कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। अगर आप सॉफ्ट और गुलगुले कंबल चाहते हैं, तो आपको हर वैरायटी मिलेगी।


ये है कंबल की कीमत

अगर आप यहां कंबल की शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो पहले इस मार्केट में थोक में कंबल खरीदते समय मूल्य समझना जरूरी है। मार्केट में कंबल का मैटेरियल, वजन और डिजाइन के आधार पर कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। थोक के भाव में यहां आप कंबल किलो के हिसाब से ले सकते हैं। कंबल की कीमत प्रति किलोग्राम कंबल की गुणवत्ता और प्रकार के आधार पर 150 रुपए से 300 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच रहती हैं।


कंबल खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान

अगर आप कंबल लेने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे ज्यादा जरूरी है कंबल का मैटेरियल। कई बार थोक मार्केट फ्रॉड हो जाते हैं, क्योंकि जैसे कंबल दिखाए जाते हैं, वैसे खरीदारों को दिए नहीं जाते हैं। ऐसे में जब आपको कंबल पैक हो रहे हों, तो ध्यान रखें कि आपके पसंद किए गए कंबल ही पैक किए गए हैं या नहीं।


कैसे पहुंचे पानीपत

अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो पानीपत जंक्शन अच्छे रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। ऊंचाहार एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, शताब्दी कुछ ऐसी रेलगाड़ियों हैं जो इस जंक्शन पर रुकती हैं। अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं, तो पानीपत नेशनल हाईवे नंबर 44 पर है और पड़ोसी राज्यों के सभी शहरों और कस्बों से अच्छे से जुड़ा हुआ है। बता दें, हरियाणा रोडवेज वोल्वो बसों से भी आ सकते हैं, जो पानीपत से गुजरती हैं।