Jio ले आया 445 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिल रहा भरपूर डेटा ..
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है. इस प्लान की कीमत 445 रुपये है. हालांकि, यह वास्तव में कोई नया प्लान नहीं है.
ये एक पुराना प्लान है, जिसकी कीमत में जियो ने बहुत मामूली कटौती की है. इस प्लान की कीमत पहले 448 रुपये थी. हालांकि, अब इसकी नई कीमत 448 रुपये की जगह 3 रुपये कम होकर 445 रुपये हो गई है.
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अब जियो का नया 448 रुपये वाला प्लान केवल वॉयस और एसएमएस ऑफर के रूप में है. 445 रुपये वाला प्लान नया जियोटीवी प्रीमियम बंडल प्लान है और इसके फायदे पुराने 448 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं. आइए इस प्लान के बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं.
Reliance Jio का 445 रुपये वाला रिचार्ज
रिलायंस जियो का 445 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और 2 जीबी डेली डेटा के साथ आ रहा है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है. यूजर्स के लिए जियो टीवी प्रीमियम भी शामिल है. यानी आपको SonyLIV, ZEE5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, होइचोई और फैनकोड मिल रहे हैं. बेशक, जियो टीवी और जियो क्लाउड भी इसमें शामिल हैं.
Reliance Jio का 448 रुपये वाला प्लान
जियो के 448 रुपये वाले प्लान को अब वॉयस और SMS ओनली प्लान बना दिया गया है. इस नए 448 प्लान में Jio यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1000 SMS, और 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud सेवा भी मिल रही है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G नहीं मिलता है. यूजर इस प्लान के साथ रेगुलर डेटा पैक भी रिचार्ज कर सकते हैं. हालांकि, 69 रुपये और 139 रुपये वाले प्लान इस प्लान के साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि इनमें स्टैंडअलोन वैलिडिटी नहीं है.