SDM slapping case: किरोड़ीलाल का वीडियो हो रहा वायरल, कह रहे नरेश मीणा ने मरवा दिया....इसके बाद फिर...

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उप चुनावों में टोंक के देवली उनियारा सीट के समरावता गांव में फैली हिंसा की आग तो ठंडी पड़ चुकी हैं, लेकिन बयानों की आग अभी गर्म है। कभी गांव के लोग कुछ कह रहे हैं तो कभी सरकार के मंत्री और साथ ही साथ विपक्ष तो इस मामले में कुछ ज्यादा कहने से बचता भी दिख रहा है। ऐसे में राजस्थान में भजनलाल के कृषि मंत्री अभी इस मामले में एक्टिव है।

बयान हो रहा वायरल
वहीं अब किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा कहते हुए सुनाई दे रहे है कि नरेश मीणा ने मरवा दिया...यह वीडियो टोंक जिले की देवली-उनियारा के समरावता गांव का बताया जा रहा है, जहां किरोड़ी लाल ने हाल ही में दौरा किया था। वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल ग्रामीणों के बीच घिरे हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि, राजस्थान खबरें वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। =

नरेश मीणा से की थी मुलाकात
उल्लेखनीय है कि हाल है कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा टोंक कारागार पहुंचे। यहां उन्होंने जेल में बंद लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान नरेश मीणा और किरोड़ी की मुलाकात को लेकर सियासी पारे में जमकर हलचल मची हुई है। किरोड़ी ने जेल के बाहर परिजनों से मुलाकात कर उनसे पूछा कि आपकी मुलाकात हुई या नहीं? इस पर परिजनों ने बताया कि उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले ली गई है, लेकिन दो-तीन दिन हो गए, अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है। इसके बाद खुद किरोड़ी इन परिजनों को साथ में लेकर जेल के भीतर गए।

pc- ndtv.in