Rajasthan by-election result: भाजपा को पांच सीटों पर मिली जीत, कांग्रेस एक सीट जीतने में रही सफल, बीएपी को 1 पर मिली जीत

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम का सभी को इंतजार था और इन परिणामों से साफ हो चुका हैं की जिसकी सरकार हैं उसे यहां ज्यादा सीटें मिली है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सात में से पांच और कांग्रेस और बीएपी को एक-एक सीट पर जीत मिली है।

आज आए चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर जीत मिली है। दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस चुनाव परिणाम से साफ है कि सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपने टेस्ट में पास हो गए हैं। 

लेकिन भाजपा को दौसा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। यहां से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने जीत हासिल कर कांग्रेस की थोड़ी लाज बचाई है। दीनदयाल बैरवा ने इस सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा शिकस्त दी है।

pc- rajasthan first