Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने इस विभाग में 12 हजार पदों पर भर्ती के दिए....जल्द हो सकती हैं शुरूआत
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा हैं और ऐसे में तैयारियों में जुट गए है। उन्होंने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। इसके लिए राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। विभागीय अधिकारी योजनाओं को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाते हुए केन्द्र और राज्य सरकार से प्राप्त बजट का समय पर उपयोग करें।
बैठक में अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी भास्कर ए. सावंत ने मुख्यमंत्री को विभागीय योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी दी। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कार्यकाल के मात्र 11 महीनों में ही जल जीवन मिशन के तहत 10.32 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत चल रहे कामों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।
रिक्त पदों पर शीघ्र की जाए भर्ती
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में रिक्त पदों की स्थिति की भी समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. अतः विभाग में राजपत्रित, अराजपत्रित, तकनीकी एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के रिक्त पड़े 12 हजार से अधिक पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। इसके साथ ही उन्होंने 3500 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें काटा जाए।
pc- tv9