SDM slapping case: जेल में बंद नरेश मीणा की किस्मत का ताला खुलेगा या फिर हो जाएगा बंद, कल चलेगा पता

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होने जा रही है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट रही देवली-उनियारा है और इसका कारण नरेश मीणा द्वारा किया गया थप्पड़कांड हैं। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के बाद उपजे हिंसा के हालात से भी सियासत गरमाई हुई हैं। यहां से बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर के सामने कांग्रेस के केसी मीणा मैदान में हैं।

वहीं टोंक प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं, कड़ी सुरक्षा के बीच 3 कक्षों में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। 

उधर थप्पड़कांड के बाद जेल में बंद नरेश मीणा की किस्मत का फैसला कल होगा। ईवीएम खुलेगी तो उनकी किस्मत उनका कितना साथ देगी और कितना नहीं ये पता चल जाएगा या फिर भाजपा या कांग्रेस में से कोई और बाजी मार जाएगा।

pc- india tv hindi