Film Khalnayak: 30 साल पहले आया यह डबल मीनिंग गाना बन गया था देश का सबसे विवादास्पद म्यूजिक, संसद तक पहुंची आवाज
इंटरनेट डेस्क। साल 1993 में आई संजय दत्त और जैकी श्राफ की एक फिल्म आई थी खलनायक। इस फिल्म नेे सिनेमाघरों में दस्तक दी तहलका मच गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म का एक गाना था चोली के पीछे जो खूब चर्चाओं में रहा था। इस पर खूब विवाद हुआ था।
‘चोली के पीछे क्या है’. गाने के शुरुआती बोल रूढ़िवादियों को असहज करने के लिए काफी थे, गाने को लेकर इतनी बेचौनी थी कि लगभग 32 संगठनों ने गाने पर आपत्ति जताई थी ये गाना उस वक्त सुर्खियों में छा गया था।
माधुरी दीक्षित पर फिल्माए इस गाने पर जितना विवाद हुआ ये गाना उतना ही पॉपुलर हुआ। गाने के म्यूजिक एल्बम ने केवल एक सप्ताह में एक करोड़ कैसेट बेचे, जो उस समय का एक बड़ा रिकॉर्ड था, जब फिल्म रिलीज हुई उस वक्त भी सबसे ज्यादा चर्चा इस गाने की ही थी, अलका याग्निक और इला अरुण ने इस सुपरहिट गाने को गाया था। बताया जाता हैं कि 30 साल पहले ये गाना देश का सबसे विवादास्पद गाना बन गया था इस गाने का देश की संसद तक पहुंचा दिया गया था। बावजूद इसके गाना रिलीज हुआ और ये बॉलीवुड का आइकॉनिक गानों में से एक बन गया।
pc- news18 hindi