Bhagalpur किसानों से उनकी जमीन छीनने की साजिश कर रही है सरकार वल्लभ

Hero Image

बिहार न्यूज़ डेस्क कावर परिक्षेत्र की तकरीबन 20 हजार बीघा भूमि को लेकर विगत दो महीने से चला आ रहा किसानों का आंदोलन अनवरत जारी है. इस कड़ी में कावर किसान महापंचायत के आवाह्न पर  गढ़पुरा प्रखंड के मणिकपुर मुंशी चौक से सैकड़ों किसानों ने बाइक जुलूस के माध्यम से जन-जागरण रैली निकाली.

कावर किसान महापंचायत के संयोजक वल्लभ बादशाह जुगनू, मुकेश बिक्रम, रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में जन-जागरण बाइक रैली रजौर, सकरा, हरसाइन, गढ़खौली होते मंझौल पुस्तकालय चौक पहुंची. फिर मंझौल के किसान साथ होकर चेरियाबरियारपुर के अर्जुन टोल, कुंभी, सकरबासा, मेघौल, खोदावंदपुर होते हुए सावंत, नारायणपीपर के रास्ते छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और वहां नुक्कड़ सभा की गई. नुककड़ सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता वल्लभ बादशाह जुगनू ने कहा कि जिला प्रशासन ने क्षेत्र के किसानों को अपनी रैयती भूमि पर से अधिकार समाप्त करवाने के लिए एक साजिश के तहत 1989 के गजट में जमीन खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी. इसके बाद वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कावर की भूमि का अधिग्रहण कर लिया. कुछ दिनों पूर्व कावर क्षेत्र के किसानों की भूमि का सर्वे करने आए अमीन द्वारा बताया गया कि हम रैयतों के नाम पर सर्वे नहीं कर सकते हैं क्योंकि भूमि पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है. किसान नेता का कहना हुआ कि सरकार भूमि अधिग्रहण एक्ट के तहत हमारी भूमि का मुआवजा दिए बिना अधिग्रहण कर अनैतिक तरीके से किसानों से छीनने का कार्य कर रही है. गढ़पुरा प्रखंड के कनौसी ग्राम के किसान रंजन कुमार सिंह ने कहा कि कावर की भूमि हम सभी किसानों की है जिसके कागजात भी हमलोगों के पास हैं. किसान, मजदूर व मछुआरों के बीच एकता से डटे रहने का संदेश देने के लिए 51 किलोमीटर का जन-जागरण जुलूस निकाला गया है.

सरकार अपने इस फैसले को जब तक वापस नहीं लेगी काबर किसान महापंचायत लगातार आंदोलन करता रहेगा. बाइक रैली में मुकेश बिक्रम, विनोद यादव, पुनीत कुमार, नंदकिशोर सिंह, मनोज भारती, आलोक कुमार बिट्टू, राजन कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, रामप्रीत सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह, शिशुपाल सिंह समेत कावर परिक्षेत्र से सटे छौड़ाही, चेरियाबरियारपुर, गढ़पुरा, मंझौल आदि गांवों के किसान थे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क