Madhubani खाली भूमि पर पॉलीथिन व कचरा डालने पर रोक

Hero Image

बिहार न्यूज़ डेस्क  शहर में खाली पड़े स्थानों पर पॉलीथिन, गंदगी व कचरा रखने को प्रतिबंधित किया जाएगा. इन स्थानों की गंदगी को शीघ्र हटाया जाएगा. इन स्थानों पर लोगों के द्वारा गंदगी नहीं डाला जाए, इसके लिए समुचित कार्रवाई होना जरूरी है.  शहर के सभी खतरनाक नौ तालाब व घाट पर के द्वारा किये जा रहे कार्यो के निरीक्षण के दौरान मेयर अरुण राय ने यह बात कही. इन्होंने इस मुद्दे पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी से विमर्श किया और निर्णय लिया गया कि भूमि मालिकों से संपर्क कर वहां पर कचरा डालने पर नगर निगम के द्वारा प्रतिबंधित किये जाने की कार्रवाई में सहयोग करने का आग्रह किया.

गोशाला चौक से मूरलीमनोहर पोखर जाने वाली सड़क किनारे पड़ी गंदगी और कचरा को शीघ्र हटाने का निर्णय लिया गया. भूमि मालिक से विमर्श कर निगम द्वारा कचरा प्रतिबंधित क्षेत्र बनाने की मुहिम में सहयोग करने का आग्रह किया. इसके बाद सर्व सम्मति से इसपर निर्णय लिया गया कि शहर में इस तरह के जितने भी स्पॉट भी है, उसकी सफाई एक अभियान चलाकर हो और वहां पर फिर से कचरा नहीं डाला जाए, इसके लिए ठोस व कारगर पहल हो.

तालाब व घाट को किया जायेगा चकाचक निरीक्षण के दौरान यह टीम नगर निगम तालाब, गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब, आरके कॉलेज तालाब, जेएन कॉलेज तालाब व अन्य खतरनाक तालाब का निरीक्षण किया. गंगा सागर तालाब के चारों ओर की हालत का अवलोकन किया गया और उसके बाद कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया. अभी इन तालाबों की सफाई की जा रही है. घाट व संपर्क सड़क को ठीक करने पर विमर्श किया गया और अभियंता को इसके लिए तालाब वार कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है. निगम में अभी सुनील कुमार पांडेय, रवि रंजन व अरूण कुमार अभियंता केे रुप में काम कर रहे हैं. इनके बीच तालाब वितरीत करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश नगर प्रबंधक राजमणि कुमार को दिया.

इन्होंने स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन को इसमें सक्रिय सहयोग करने का निर्देश दिया. इन्होंने हर कार्ययोजना पर स्थानीय प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने पर बल दिया. मौके पर नगर प्रबंधक, स्वच्छता पदाधिकारी व संबंधित वार्ड पार्षदों ने भी अपना फीडबैक दिया.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क