Varanasi कृषि विज्ञान संस्थान जीत संग अंतिम चार में

Hero Image

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बीएचयू में अंतर संकाय महिला वालीबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन पांच मैच खेले गए.  हुए मैचों में कृषि विज्ञान संस्थान ने सबसे प्रभावी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. महिला महाविद्यालय, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय ने भी अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है.

पहले दिन के पांचवें मैंच में कृषि विज्ञान संस्थान की टीम का मुकाबला वसंता कॉलेज से हुआ. इसमें संस्थान की टीम ने दो सीधे सेटों में 25-9, 25-4 से जीत दर्ज की. पहला मैच सामाजिक विज्ञान संकाय और बसंता कॉलेज फॉर वूमेन के बीच खिलाया गया. इसमें संकाय की टीम 25-11 और 25-06 से जीती ’ दूसरे मैच में महिला महाविद्यालय ने फैकेल्टी आफ लॉ को 25-11 और 25-9 से शिकस्त दी. तीसरे मैच में सामाजिक विज्ञान संकाय ने कृषि विज्ञान संस्थान को 25-12, 25-05 से हराया. चौथा मैच में कला संकाय ने विधि संकाय को 25-09 और 25-16 हराया. चैंपियनशिप का शुभारंभ विधि संकाय की प्रो. विभा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि विवि क्रीड़ा परिषद के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डॉ. विद्यासागर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया.

गार्डों ने रोका तो धरने पर बैठे छात्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीएचयू इकाई ने  बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर धरना दिया. उनका कहना है कि पूर्व की मांगों पर कार्रवाई न होने पर कुलपति से मिलने पहुंचे थे. लेकिन प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों ने रोक लिया. उन्होंने बल प्रयोग का आरोप भी लगाया. इसके बाद हमें धरने पर बैठना पड़ा.

विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि सामाजिक समावेशन केंद्र में पूर्व की भांति एमफिलधारकों को प्रवेश का मौका दिया जाए. आईओई के धन के व्यय का ब्योरा सार्वजनिक हो. मनमाने ढंग से सलाहकारों की नियुक्ति की जांच हो. बीएचयू इकाई के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि समस्याओं को लेकर आए छात्रों के प्रति विवि प्रशासन की संवादहीनता और उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण हैं. छात्रों की समस्याओं पर जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी, पुनीत, पल्लव सुमन, अनुज गोस्वामी, सर्वेश सिंह, राजकुमार डायमंड, ओंकार, पीयूष, शुभम तिवारी, दिव्यांशु, हिमांशु, अश्वनी, गौरव कुमार, उमेद गुर्जर, चंदन, ध्रुव, पर्जन्य आशीर्वादम, अदृश्य, मदन गोपाल, धीरेंद्र, अभय चतुर्वेदी, आरोही, कृष्णा अमित दुबे, ध्रुव, व्योम, अभय अवस्थी, यशवर्धन आदि रहे.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क