Madhubani गला रेतकर वृद्ध की हत्या में पति-पत्नी गिरफ्तार

Hero Image

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के मरूकिया वार्ड-7 भोला टोल गांव निवासी चीना मंडल की धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या मामले पुलिस ने हत्यारोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गुरूवार की रात उसे घर से गिरफ्तार किया.

हत्यारोपित धनवीर मंडल एवं उसकी पत्नी अनीता देवी को मुख्य आरोपी बनाया गया था. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक चीना मंडल के पत्नी के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में इन दोनों पर हत्या का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटा के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष ने कहा कि ये दोनों चीना मंडल का हत्या गलारेत कर करने की बात अपने स्वीकारात्मक बयान में दिया है. गिरफ्तारी दल में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसआई जीतेश कुमार मिश्रा, एसआई रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

महिला की हत्या से लोगों में आक्रोश

बिस्फी प्रखंड मुख्यालय से आधा किमी उत्तर सरे-शाम हुई महिला की जघन्य हत्या से लोग सहमे हुए हैं. परिवार में मातम छाया है. घर पर मौजूद पुत्री की सिसकिया और आंसू नहीं थम रहे हैं. आसपास के लोग को ढ़ाढ़स बंधा रहे हैं. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घर में घुस कर हत्या कर रहा है. इससे इलाकें के लोगों में आक्रोश है.

ग्रामीण बताते हैं निर्माणाधीन घर में आठ बजे शाम तक रहा करती थी. अकेले रहने के कारण अपराधियों ने हत्या कर दी. गले में पहने मंगलसूत्र, नाक में पहने छक को नोच कर आराम से चलते बने. महिला का अंतिम संस्कार  कर दिया गया. मृतका की पिता ने पुत्री को मुखाग्नि दी. मृतका का दो पुत्र और पति हिमाचल प्रदेश से अभी तक घर नहीं पहुचे हैं.

जिसके कारण अभी तक थाने में केस दर्ज नहीं हुआ है. घटना के बारे में पूछने पर परिजनों ने बताया कि मेरी मां का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हमलोगों के पास घर नहीं था. मां का सपना था एक अच्छा घर हो. मेहनत-मजदूरी करके एक मकान बनाया गया. मकान पूरा होने से पहले ही दरिंदों ने मेरी मां की जान ले ली.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क