IND vs SA कप्तान सूर्या ने खोया आपा, मैदान पर अफ्रीकी खिलाड़ी से भिड़े, Live मैच में हुई तीखी बहस- VIDEO

Hero Image

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मैच डरबन में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 61 रनों से जीत मिली।इस मुकाबले के दौरान ही एक ड्रामा देखने को मिला, जहां सूर्यकुमार यादव का झगड़ा दक्षिण अफ्रीका  के खिलाड़ी से हो गया।


सूर्यकुमार यादव को मैदान पर वैसे शांत ही देखा जाता है, लेकिन पहले टी 20 मैच में वह गुस्से में दिखे। वह भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन का बचाव करने के लिए 6.8 फीट के अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानेसन से अकेले भिड़ गए।लाइव मैच के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। इन खिलाड़ियों के बीच मामला बढ़ता देख अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा।सूर्यकुमार यादव और मार्को यानेसन के बीच बहस की घटना दूसरी पारी के 15 वें ओवर के दौरान हुई।


 

सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडेविकेट से थ्रो किया, जिसे संजू सैमसन कलेक्ट करने आए। उन्हें पिच पर आकर बॉल कलेक्ट करता देख यानेसन नाराज हो गए।इस बात को लेकर उन्होंने शिकायत भी की,  लेकिन उन्होंने यहां खुद भी गेंद पकड़ने में बाधा डाली थी, जिससे संजू सैमसन खुश नहीं थे।संजू सैमसन  और मॉर्को यानेसन के बीच मामले को गंभीर होता देख स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर भागते हुए


 

वहां पहुंचकर खिलाड़ियों को शांत कराने की कोशिश करने लगे। तब कप्तान सूर्या ने सैमसन का पक्ष लेते हुए बचाव किया।इसके बाद रवि बिश्नोई ने फिरकी से कमाल करते हुए मॉर्को यानेसन को 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया।बता दें कि पहले टी 20 मैच में धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी 20 मैच रविवार, 10 नवंबर को खेला जाएगा।